Ranchi : हटिया इलाके में आज मंगलवार को नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. यह कार्रवाई नीफ्ट के आसपास के क्षेत्रों में की गई.जहां-जहां सड़कों और फुटपाथों पर अवैध कब्जे थे, वहां नगर निगम की टीम ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया. कई अस्थायी ढांचे और दुकानों को भी तोड़ा गया.
नगर निगम की टीम ने कई गुमटियां, दुकानें और अन्य सामान भी जब्त किए. अधिकारियों ने बताया कि इन कब्जों की वजह से सड़क पर रोज जाम लगता था और लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती थी.कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. नगर निगम ने कहा कि अगर अगली बार दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क या फुटपाथ पर कब्जा न करें और शहर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग दें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment