Search

अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की खबरें सुर्खियों में, फैंस कर रहे शादी की तारीख का इंतजार

Lagatar Desk : बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अपनी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी भी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. क्रिकेटर केएल राहुल और आथिया शेट्टी की शादी की चर्चा इन दिनों जोरों पर हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल और अथिया शेट्टी की शादी इस महीने के बाद हो सकती है. हालांकि अभी भी वेडिंग डेट की अनाउंसमेंट नहीं की गई है. इसे भी पढ़ें:  बिहार">https://lagatar.in/the-job-of-these-teachers-in-bihar-is-in-danger-know-on-what-conditions-the-job-will-be-saved/">बिहार

में इन शिक्षकों की नौकरी पर मंडरा रहा खतरा, जानें किन शर्तों पर बचेगी नौकरी

राहुल-अथिया की शादी में करीबी ही होंगे शामिल 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-1-5.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खंडाला में सुनील शेट्टी के लैविश बंगले में शादी की रस्म अदा की जाएंगी. बता दें कि खंडाला में पहाड़ियों के बीच बना सुनील शेट्टी का बंगला किसी रिसॉर्ट से कम नहीं है. यह केएल राहुल और अथिया की वेडिंग के लिए एकदम परफेक्ट वेन्यू है. राहुल-अथिया की शादी में करीबी ही शामिल होंगे. क्रिकेट जगत, बॉलीवुड और शेट्टी के कुछ बिजनेस फ्रेंड्स के इस ग्रैंड वेडिंग में शामिल होने की उम्मीद है. रिपोर्ट के अनुसार, जैसा कि शादी में करीबी लोग ही शामिल होंगे इसलिए सुनील शेट्टी और केएल राहुल की फैमिली ने अप्रैल में एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, बिजनेस और पॉलिटिकल फील्ड के लोगों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन की प्लानिंग की है. इसे भी पढ़ें:  मध्य">https://lagatar.in/training-plane-crashes-in-madhya-pradeshs-rewa-one-pilot-killed-one-injured/">मध्य

प्रदेश के रीवा में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की मौत, एक घायल

दोनों की तस्वीरों को फैंस भी काफी पसंद करते हैं

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-1-6.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> केएल राहुल और अथिया शेट्टी सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे के साथ मस्ती भरी तस्वीरें शेयर करते रहते है. दोनों की तस्वीरों को फैंस भी काफी पसंद करते हैं. हाल ही में दोनों दुबई में न्यू ईयल सेलिब्रेट करने पहुंचे थे. इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. इसे भी पढ़ें: सम्मेद">https://lagatar.in/tribals-now-stake-claim-on-sammed-shikhar-told-the-religious-place-of-santalis-jain-society-already-agitated/">सम्मेद

शिखर पर अब आदिवासियों ने दावा ठोंका, संतालियों का धार्मिक स्थल बताया, जैन समाज पहले से आंदोलित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp