Search

बीबीएमकेयू के नए भवन में हो सकती है अगले सत्र की पढ़ाई

Dhanbad :- बीबीएमकेयू के नए भवन में नए सत्र की पढ़ाई होगी. यह जानकारी बीबीएमकेयू के समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद के डी के गिरि दी. उन्होंने कहा कि नए भवन में कार्य प्रगति पर है और लगभग चार- पांच महीने में बीबीएमकेयू नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा. कहा कि कई ऐसे कार्य हैं, जो एचआरडी से विलंब के कारण शिफ्टिंग में बाधा पहुंचा रहे हैं. कहा कि छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों के बैठने के लिए फर्नीचरिंग मद में 38 करोड़ का बजट बनाकर भेजा गया है. कहा कि बीबीएमकेयू के एचआरडी में मामला फंसा हुआ है. एचआरडी जबतक फंड रिलीज नहीं करेगा, कहना मुश्किल होगा कि कबतक शिफ्ट किया जाएगा. कहा कि विवि हैंडओवर कराने की दिशा में पहल की जा रही है. यह भी पढ़ें : सिंदरी">https://lagatar.in/sindri-two-workers-engaged-in-hurl-construction-seriously-injured-due-to-panel-burst/">सिंदरी

: हर्ल निर्माण में लगे दो कर्मी पैनल फटने से गंभीर रूप से घायल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp