- राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 41
- 24 घंटे में यहां 7 नए मरीज मिले
Ranchi : देशभर में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1912 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई है. मृतकाें में छत्तीसगढ़ के 1, दिल्ली के 1, गुजरात के 1, हरियाणा के 1, कर्नाटक के 1, महाराष्ट्र के 4, पुदुचेरी के 1 और राजस्थान के 1 संक्रमित शामिल हैं. वहीं पांच महीने के बाद झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 41 है. बीते 24 घंटे में यहां 7 नए मरीज मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज राजधानी रांची में हैं. यहां मरीजों की संख्या 11 है. हालांकि राज्यभर में 3 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.
पैंडेमिक का होता है आउट बेक्र, बढ़ेगी संक्रमितों की संख्याः डॉ मनोज कुमार
रिम्स माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार ने कहा कि 10 से 12 आउटब्रेक के बाद पैंडेमिक खत्म होता है. यही वजह है कि कोरोना के मामले बढ़े हैं. संक्रमण का बढ़ना सीजनल वैरिएशन है. 2020 से लेकर अब तक मार्च से मई के महीने में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है. वही ट्रेंड अभी देखने को मिल रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाली जगहों में बेवजह जाने से बचें. यदि किसी व्यक्ति में सर्दी, खांसी और जुकाम के लक्षण हैं, तो अपना कोरोना जांच कराएं. रिम्स में जांच की सुविधा उपलब्ध है. हालांकि लोग जांच करवाने से बच रहे हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए.
झारखंड के इन जिलों में हैं कोरोना के मरीज
देवघर में 10, पूर्वी सिंहभूम में 09, कोडरमा में 02, हजारीबाग में 03, लातेहार में 01, लोहरदगा में 02, रामगढ़ में 02, रांची में 12 संक्रमित मरीज हैं.
इसे भी पढ़ें – संसद में गूंजा झारखंड में हाथियों के आतंक का मुद्दा, 3 माह में हाथियों ने ली 20 लोगों की जान