Search

राइस मिलों की संख्या बढ़ाई जा रही हैः सीएम

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि धान क्रय की प्रक्रिया एक रोटेशन सिस्टम है. उस हिसाब से उठाव होता है. बिलिंग होती है. कंटीन्यूस प्रोसेस है. कभी-कभी किसी वर्ष अधिक समय लग जाता है. राइस मिल की संख्या बढ़ाई जा रही है. वे सदन में जयराम महतो के सवाल का जवाब दे रहे थे. जयराम महतो ने कहा कि माननीयों का वेतन एक मुश्त आता है और किसानों को किस्तों में राशि दी जाती है. अगर किसानों को समर्थन मूल्य का पैसा देर से मिलता है तो क्या सरकार इसका ब्याज भी देगी. इस पर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि धान लेने के समय किसानों को 50 फीसदी राशि देते हैं. उसके बाद 50 फीसदी राशि दी जाती है. एक मुश्त देने से करप्शन बढ़ेगा. इसे भी पढ़ें -बजट">https://lagatar.in/budget-session-rameshwar-said-the-minister-is-my-nephew-i-will-not-ask-questions-hafizul-said-he-is-the-most-senior-after-cp-uncle/">बजट

सत्रः रामेश्वर बोले, मंत्री मेरा भतीजा है मैं प्रश्न नहीं करूंगा, हफीजुल बोले – सीपी चचा के बाद वे सबसे वरिष्ठ

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp