ने किया डैमेज कंट्रोल, रवींद्र राय को दी बधाई
मुझे मिला तो सिर्फ जख्म
भोक्ता ने आगे लिखा है कि इन सबके बावजूद मुझे सिर्फ जख्म ही मिला. अब मैं जनता की अदालत में न्याय के इंतजार में हूं. वर्ना राजनीति और अपने क्षेत्र से संन्यास ही एकमात्र विकल्प है. बताते चलें कि इस चुनाव में शशांक शेखर भोक्ता को टिकट नहीं मिला. झामुमो ने सारठ से उदय शंकर सिंह पर दांव लगाया है. हालांकि भोक्ता चुनाव की तैयारी में लगे थे. राजनीतिक गलियारों में अब इस बात की भी चर्चा हो रही है, वे अब नया ठिकाना तलाश कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें -नीतीश">https://lagatar.in/nitish-kumar-made-preparations-for-chhath-puja/">नीतीशकुमार ने छठ पूजा की तैयारियों का लिया जायजा [wpse_comments_template]