Ranchi: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के ऐतिहासिक और प्रचंड जनादेश के बाद झारखंड की राजनीति में भी प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. आजसू पार्टी के प्रमुख एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने एनडीए के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर ‘डबल इंजन सरकार’ पर अपना मजबूत विश्वास जताया है. उन्होंने बिहार की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे विकास की राजनीति की जीत बताया.
घाटशिला से झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन की जीत पर भी सुदेश महतो ने बधाई दी. उन्होंने कहा कि एनडीए कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत से चुनाव लड़ा, लेकिन झामुमो को सहानुभूति लहर का लाभ मिला. महतो ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही अंतिम निर्णय लेने वाली है.
सुदेश महतो ने इस सफलता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व, उनकी जनकल्याणकारी नीतियों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन पर जनता के भरोसे का परिणाम बताया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जातीय राजनीति और कथित जंगलराज को नकारते हुए विकास की राह को चुना है.
उन्होंने यह भी कहा कि यह जीत न केवल बिहार, बल्कि पूरे पूर्वी भारत के विकास के लिए एक नया अध्याय साबित होगी. झारखंड और बिहार में एनडीए की मजबूती से सामाजिक न्याय और आर्थिक उन्नति को नई दिशा मिलेगी.
बिहार ने जंगल राज के खिलाफ फैसला दिया- प्रवीण प्रभाकर
आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने भी बिहार चुनाव नतीजों पर एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बिहार में मिली जीत झारखंड में भी एनडीए को और मजबूत करने की प्रेरणा देगी.
प्रभाकर ने कहा कि यह जनादेश विकास, स्थिरता और सुशासन के पक्ष में दिया गया फैसला है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने स्पष्ट संदेश दे दिया कि वे जंगल राज के दौर को नहीं भूले हैं. एनडीए की जीत महिलाओं, युवाओं और किसानों के सशक्तिकरण की मिसाल है. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में दोनों राज्यों में सामाजिक न्याय और विकास का सपना और तेजी से साकार होगा.



Leave a Comment