Search

रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

Ranchi :  केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रांची पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है.



नशे की हालत में दी थी धमकी 

जानकारी के अनुसार, आरोपी ने नशे की हालत में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी. फोन करने वाले ने संजय सेठ से कहा था कि उसने कई लोगों की हत्या की है और अब मंत्री की बारी है. इसके बाद धमकी देने वाले ने एक मैसेज भी भेजा, जिसमें लिखा था आप पर गोली चलेगी.

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार 

धमकी मिलने के बाद संजय सेठ ने तत्काल रांची और दिल्ली पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही रांची पुलिस सक्रिय हो गई और डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर जल्द करेगी खुलासा 

आरोपी नशे की हालत में अक्सर किसी न किसी को फोन पर धमकी देता रहता था, लेकिन इस बार उसने सीधे एक केंद्रीय मंत्री को निशाना बनाया. रांची पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी, जिसमें आरोपी की पहचान और धमकी के पीछे के मकसद सहित विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp