Search

लोकसभा में आज 16 घंटे होगी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

  • संसद में सुरक्षा नीति पर सियासी संग्राम
  • बहस की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे
  • विपक्ष ने सरकार से 5 सीधे सवाल पूछे
  • कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

NewDelhi :   लोकसभा में आज दोपहर 12 बजे से 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा होगी, जो 16 घंटे तक चलेगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संबंधित जरूरी दस्तावेज संसद पटल पर इसकी शुरूआत करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हस्तक्षेप कर अपना पक्ष रख सकते हैं.

 

सरकार की तैयारी पूरी, आक्रामक तेवर में दिखेगी एनडीए

सरकार इस चर्चा में आक्रामक रुख के साथ शामिल होने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्री ने बहस से पहले CDS जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ कई अहम बैठकें की हैं. इन बैठकों में संसद में रखी जाने वाली रणनीति को अंतिम रूप दिया गया है. 

विपक्ष की भी रणनीति तैयार, कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

विपक्षी गठबंधन INDIA भी चर्चा से पहले सक्रिय हो गया है. कांग्रेस ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को तीन दिन सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश देते हुए व्हिप जारी किया है. कांग्रेस का कहना है कि यह बहस राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति जैसे संवेदनशील मुद्दों से जुड़ी है और सरकार को इन मोर्चों पर जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. 

 

शशि थरूर बहस से अनुपस्थित रहेंगे

कांग्रेस सांसद शशि थरूर इस चर्चा में हिस्सा नहीं लेंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार, थरूर ने कांग्रेस संसदीय दल (CPP) को इस बहस में बोलने की कोई औपचारिक मांग नहीं भेजी है. बता दें कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने 21 जुलाई को संसद में ऑपरेशन सिंदूर प बहस करने पर सहमति जताई थी. इस पर लोकसभा में 16 और राज्यसभा में 9 घंटे चर्चा होगी.   

कई वरिष्ठ नेता इस बहस की अगुवाई करेंगे और राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में सरकार की नीति और दृष्टिकोण पर सवाल-जवाब होंगे. 

 

प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार से पूछे 5 तीखे सवाल

शिवसेना (उद्धव गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद में सरकार से पांच सवालों के जवाब मांगे हैं. 

- पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादी कहां हैं? क्या उन्हें पकड़ा गया?क्या यह खुफिया एजेंसियों की विफलता थी?

- जनरल असीम मुनीर की भारत-विरोधी गतिविधियों की जानकारी पहले क्यों नहीं मिली?

- ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, फिर NCERT इसे किताबों में कैसे शामिल कर सकती है?

- पाकिस्तान प्रायोजित आतंक के बीच एशिया कप की मंजूरी क्या उचित है?

 

पाक ने रेखा पार की, इसलिए उसे जलना पड़ा :  रिजिजू 

बहस शुरू होने से पहले केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा है कि जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई. जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की, तो उसे आग का सामना करना पड़ा. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp