Search

बिहार का कुख्यात गैंगस्टर डब्लू यादव UP मुठभेड़ में ढेर, हत्या-डकैती समेत 24 संगीन मामलों में था वांछित

Bihar :   उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में रविवार रात नोएडा एसटीएफ और यूपी पुलिस की एक संयुक्त कार्रवाई में बिहार के कुख्यात अपराधी डब्लू यादव को मार गिराया गया. डब्लू यादव हत्या, डकैती, अपहरण, रंगदारी व अवैध हथियार जैसे 24 से अधिक संगीन अपराधों में शामिल था और बिहार पुलिस ने उस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था. डब्लू यादव की मौत से बिहार और यूपी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. 

 

 

बेगूसराय के सबसे खतरनाक अपराधियों में शामिल था डब्लू यादव

बता दें कि डब्लू यादव बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र स्थित ज्ञानडोल गांव का निवासी था. करीब डेढ़ दशक से वह अपराध की दुनिया में सक्रिय था और उसका नाम इलाके के सबसे खतरनाक अपराधियों में शामिल था. केवल बेगूसराय में ही उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, रंगदारी वसूलने, गवाही देने वालों पर हमला करने जैसे 22 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. 

हम के प्रखंड अध्यक्ष सहित कई प्रमुख मामलों में थी संलिप्तता

डब्लू यादव का नाम हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम पार्टी) के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार यादव की हत्या के मामले में भी सामने आया था. जानकारी के अनुसार, 24 मई 2025 को विकास कुमार का अपहरण किया था. इसके बाद उसे दियारा क्षेत्र ले जाया गया और वहां हत्या करने के बाद शव को बालू में दबा दिया गया था. इसके अलावा 2017 में एक गवाह महेंद्र यादव की हत्या का आरोप भी डब्लू यादव पर था. 

अपराध की दुनिया में थी गहरी पैठ

डब्लू यादव ने अपराध की दुनिया में गहरी पैठ बना ली थी. वह सिर्फ बेगूसराय ही नहीं, बल्कि मुंगेर और उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में भी अपराध का मजबूत नेटवर्क चला रहा था. उसके गिरोह ने लंबे समय तक इलाके में हथियारों की तस्करी, रंगदारी वसूलना और हत्या जैसी वारदातों से दहशत फैला रखी थी.

 

राजनीतिक सरंक्षण और मजबूत लोकल नेटवर्क के दम पर बचता रहा डब्लू

बताया जाता है कि वह अक्सर हथियारों से लैस अपनी टीम के साथ चलता था, जो उसकी सुरक्षा के साथ-साथ हमलों में उसका साथ देती थी. अकेले उसके खिलाफ दर्ज एक दर्जन से अधिक मामले केवल आर्म्स एक्ट के तहत हैं. बिहार और यूपी पुलिस को काफी लंबे से डब्लू यादव की तलाश थी. लेकिन राजनीतिक सरंक्षण और मजबूत लोकल नेटवर्क के दम पर वह पुलिस की गिरफ्त से बचता रहा. 

 

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

नोएडा एसटीएफ के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि डब्लू यादव अपने गैंग के साथ हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में छिपा है और किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा है. सूचना के आधार पर यूपी एसटीएफ और बिहार पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया. जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, डब्लू यादव ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें वह घायल हो गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डब्लू यादव के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp