Deoghar : सावण माह की तीसरी सोमवारी पर देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ मंदिर में आस्था का जनसैलाब उमड़ा. इस दौरान श्रद्धालुओं की कतार मंदिर से लेकर दुम्मा, नंदन पहाड़, कुमैठा और चमारीडीह तक करीब 13 किलोमीटर पहुंच गई है. हजारों कांवरियों ने 'बोल बम' के जयघोष के साथ जलार्पण किया. इस दौरान मंदिर परिसर का वातावरण भक्तिमय हो गया.
प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद, डीसी-एसपी खुद निगरानी में जुटे
संभावित भारी भीड़ को देखते हुए देवघर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया. देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग पूरी रात मेला क्षेत्र का दौरा करते रहे. उनके साथ अतिरिक्त आईपीएस अधिकारी दीपक पांडेय और मनोज स्वर्गियारी ने भी व्यवस्थाओं की समीक्षा की. सभी प्रशासनिक शिविरों, सूचना केंद्रों और स्वास्थ्य इकाइयों को अलर्ट पर रखा गया है.
RAF और CRPF को मंदिर परिसर की जिम्मेदारी, पुलिस बल तैनात
भारी भीड़ को नियंत्रित करने और जलार्पण प्रक्रिया को व्यवस्थित ढंग से कराने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को मंदिर परिसर की कमान सौंपी गई है. वहीं बाहरी अरघा में कांवरियों की कतारों को नियंत्रित करने के लिए झारखंड पुलिस के जवान तैनात हैं. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए NDRF और SDRF की टीमें भी उमा भवन और अन्य प्रमुख स्थलों पर 24 घंटे अलर्ट पर हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment