Search

आलिया भट्ट की गोद भराई की तस्वीर आयी सामने, ट्रे़डिशनल लुक में एक्ट्रेस ने ढाया कहर

LagatarDesk : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर जल्द नन्हा मेहमान आने वाला है. आलिया अपनी प्रेग्नेंसी एनजॉय कर रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस की गोद भराई की तस्वीर सामने आ गयी है. आलिया भट्ट का बेबी शॉवर बांद्रा स्थित घर पर हिंदू रीति रिवाज से हुआ. कपूर और भट्ट परिवार आलिया के बेबी शॉवर में शामिल हुए. इसके अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स आलिया और रणबीर के होने वाले बच्चे को आशीर्वाद देने पहुंचे. (पढ़ें, पलामू">https://lagatar.in/palamu-50-lakh-extortion-sought-from-agrawal-brothers-haidernagar-market-closed-today-in-protest/">पलामू

: अग्रवाल बंधु से एक बार फिर मांगी गयी 50 लाख की रंगदारी, विरोध में आज हैदरनगर बाजार बंद)

येलो सूट में खूबसूरत लगीं आलिया भट्ट

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Untitled-3-copy-3.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> आलिया अपनी गोद भराई में ट्रेडिशनल लुक में नजर आयीं. आलिया भट्ट ने बेबी शॉवर पर येलो कलर का अनारकली सूट वियर किया. सादगी में भी आलिया कहर ढाती दिखी. उन्होंने सुट के साथ बड़ा सा मांग टीका पहना था. मांग टीके ने आलिया की खूबसूरती में चार चांद लगा दिया. आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन ने बेबी शॉवर की फोटो पोस्ट की है. आलिया के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आया.  इस तस्वीर में आलिया के साथ उनकी बड़ी बहन शाहीन भट्ट और आकांक्षा रंजन दिख रही हैं. इसे भी पढ़ें : छोटी-छोटी">https://lagatar.in/heart-will-get-better-with-small-things/">छोटी-छोटी

बातों से संभल जायेगा दिल…

रिद्धिमा कपूर ने भी भाभी की गोद भराई की तस्वीर की शेयरhttps://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Untitled-4-copy-3.jpg"

alt="" width="568" height="568" />

आकांक्षा रंजन के अलावा रिद्धिमा कपूर ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी में होने वाले पेरेंट्स के साथ प्यारी सी फोटो पोस्ट की है. पहली फोटो में रिद्धिमा कपूर रणबीर कपूर के साथ सेल्फी लेती दिख रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में रिद्धिमा आलिया के साथ स्वैग में पोज देती नजर आयीं. भाई-बहन और ननद-भाभी की ये जोड़ी सच में बेहद प्यारी लग रही है. आलिया भट्ट की गोद भराई में रणबीर की बहन करिश्मा कपूर भी नजर आयीं. करिश्मा ने पिंक कलर का सूट पहना था. इसके अलावा करण जोहर, महेश भट्ट, रिधिमा जैन समेत कई सेलेब्स आलिया के बेबी शावर में मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें : केरल">https://lagatar.in/kerala-nigam-and-tourist-bus-collide-9-killed-38-injured/">केरल

: निगम और टूरिस्ट बस में जोरदार टक्कर, 9 की मौत, 38 घायल

अवॉर्ड फंक्शन में बेबी ने आलिया को मारा था किक

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Untitled-6-copy-3.jpg"

alt="" width="568" height="568" /> गौरतलब है कि आलिया भट्ट हाल ही में टाइम 100 इंपैक्ट अवॉर्ड के लिए सिंगापुर गयी थी. अवॉर्ड फंक्शन के दौरान आलिया ने स्पीच भी दी. इस स्पीच में उन्होंने कई सारी बातें शेयर की. स्पीच खत्म होते-होते आलिया ने बताया कि स्पीच के दौरान उनके बेबी ने उन्हें किक मारी. पर उन्होंने किसी को इसका एहसास नहीं होने दिया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Untitled-7-copy-3.jpg"

alt="" width="568" height="568" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Untitled-8-copy-3.jpg"

alt="" width="568" height="568" /> इसे भी पढ़ें : मैक्सिको">https://lagatar.in/firing-in-mexico-7-policemen-18-people-including-mayor-killed/">मैक्सिको

में गोलीबारी, 7 पुलिसकर्मी, मेयर समेत 18 लोगों की मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp