Ranchi : गोस्सनर कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग द्वारा आयोजित होने वाले गोस्सनर सिने फेस्ट 5.0 का पोस्टर आज औपचारिक रूप से जारी किया गया. पोस्टर का विमोचन कॉलेज की प्राचार्या इलानी पूर्ति, बर्सर प्रवीण सुरीन, सेक्रेटरी डॉ. लुगुन, कोर्स कोऑर्डिनेटर आशा रानी केरकेट्टा, IQAC कोऑर्डिनेटर डॉ.
अजय, मास कम्युनिकेशन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. महिमा गोल्डेन बिलुंग, प्रो. अनुज कुमार, प्रो. संतोष कुमार, प्रो. तेज मुंडू एवं कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.इस अवसर पर गोस्सनर सिने फेस्ट 5.0 की तिथियों की भी घोषणा की गई. यह सिने फेस्ट 9 से 11 अप्रैल तक गोस्सनर कॉलेज परिसर में आयोजित किया जाएगा.
अब तक यह सिने फेस्ट राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होता रहा है, लेकिन इस वर्ष इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इसके माध्यम से देश-विदेश के फिल्मकारों और मीडिया से जुड़े युवाओं को एक साझा मंच उपलब्ध कराया जाएगा.
गौरतलब है कि गोस्सनर सिने फेस्ट का आयोजन प्रत्येक वर्ष गोस्सनर कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग द्वारा सफलतापूर्वक किया जाता रहा है. इस सिने फेस्ट का मुख्य उद्देश्य उभरते हुए फिल्ममेकर, लेखक और वीडियोग्राफर को मंच प्रदान करना और उनकी रचनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है.यह फेस्ट युवाओं को सिनेमा और मीडिया के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा तथा उनकी रचनात्मक सोच को नई दिशा देने का कार्य करेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment