Search

धनबाद की सड़क पर गड्ढों ने छीना राहगीरों व वाहन चालकों का सुख-चैन

Rammurti Pathak Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) धनबाद शहर की सड़कों पर गड्ढों की वजह से न राहगीरों को चैन है न वाहन चालकों को. न जाने कब पांव फिसल जाए और गडढों में फंस कर जान तक गंवाने की नौबत आ जाए. वाहन चालक भी संभल कर चलने को विवश हैं. सड़कों पर गड्ढों का अंबार लगा हुआ है. बारिश होते ही ये गड्ढे पानी से लबाबब हो जाते हैं, जो ज्यादा खतरनाक बन कर राहगीरों के सामने मुश्किल पैदा करते हैं. रात हो या दिन,ये गड्ढे वाहन चालकों को कभी भी दुर्घटना से सामना करा सकते हैं. ऐसे भी वाहन इन गड्ढों में हिचकोले खाते हुए चलते हैं. है.

   गया पुल से टेंपो स्टैंड रांगाटांड़ तक हालत बदतर

बैंक मोड़ चौक से पूजा टाकीज नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक तक छोटे-बड़े गड्ढे उभर आए हैं.  कहीं कहीं सड़क से चिप्पी उखड़ी हुई है. यह शहर का सबसे व्यस्ततम इलाका है. इधर नेताजी सुभाषचंद्र बोस गया पुल होते हुए शहीद राजू चौक तक छोटे बड़े गड्ढे हैं. सबसे ज्यादा खराब हालत गया पुल से टेंपो स्टेंड रांगाटांड का है, जहां बड़े बड़े गड्ढे वाहन चालकों को डराते रहते हैं. यहां जाम की भी समस्या बनी रहती है.शहीद राजू चौक से बेकार बांध होते हुए चंद्रशेखर आजाद चौक तक भी गड्ढों की लाइन लगी हुई है. रोड़ के दोनों तरफ छोटे-बड़े गड्ढे राहगीरों का मुंह चिढ़ाते मिल जाएंगे.

   बिनोद मार्केट से शीतल मोड़ तक गड्ढों का अंबार

रणधीर वर्मा चौक से बिनोद मार्केट होते हुए शीतल मोड़ तक भी गड्ढों की संख्या डराने वाली है. नारायण मिष्ठान्न भंडार के पास सबसे बड़ा गड्ढा है. बारिश के बाद वहां जल जमाव हो जाता है. बिनोद मार्केट के पास भी सड़क भी बड़े बड़े गड्ढों से भरी है. मंडल बस्ती के पास गड्ढे के कारण रोजाना दोपहिया वाहन चालक चकमा खाकर घायल हो जाते हैं. मगर पथ परिवहन विभाग सहित जिला प्रशासन बेखबर बना हुआ है. 10 माह पहले जर्जर सड़क पर 12 लाख रुपये खर्च कर पेच वर्क किया गया था, जो कुछ ही महीनों में टूटने लगा. सड़क पर 5 किलोमीटर तक लगभग 120 छोटे बड़े गड्ढे हैं.

        गड्ढों में जल जमाव से दुर्घटना की आशंका

[caption id="attachment_411808" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/dhaiya-road-300x257.jpeg"

alt="" width="300" height="257" /> धैया रोड[/caption] इन सड़कों और गड्ढों से आए दिन म आदमी के अलावा जनप्रतिंधियों का भी पाला पड़ता है. बारिश होने के बाद इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जो रात के अंधेरे में दिखाई भी नहीं देता. वाहन चालक अक्सर इन गड्ढों के कारण संतुलन खो देते हैं और घायल हो जाते हैं. धनबाद के सांसद, विधायक सहित बड़े अधिकारी भी इन सड़कों से गुजरते हैं.  परंतु मरम्मत को लेकर कभी कोई आवाज सुनाई नहीं पड़ती है.

                         क्या कहते हैं लोग

[caption id="attachment_411809" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/nisar-300x225.jpeg"

alt="" width="300" height="225" /> निसार अहमद[/caption] स्थानीय निसार अहमद विनोद मार्केट के पास सड़क पर बने गड्ढों से परेशान हैं. कहते हैं बहुत दिनों से यहां गड्ढा है. बारिश के मौसम में इन गड्ढों में पानी का जमाव हो जाता है. सड़क पर जाम भी लग जाता है. कई बार तो गड्ढे के कारण वाहन चालक गिर कर घायल भी हो जाते हैं. [caption id="attachment_411811" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/rajendra-orasad-300x225.jpeg"

alt="" width="300" height="225" /> राजेंद्र प्रसाद गुप्ता[/caption] राजेंद्र प्रसाद गुप्ता का कहना है कि गड्ढों के कारण सड़क खंडहर बन गई है. कोढ़ में खाज की तरह जल जमाव से पैदल चलने वालों की भी मुसीबत बढ़ जाती है. वाहन चालकों को तो पग पग पर दिक्कत होती है. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-firing-between-bank-more-police-and-criminals-one-dead-due-to-bullet-injuries/">धनबाद:

बैंक मोड़ पुलिस व अपराधियों के बीच फायरिंग, गोली लगने से एक की मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp