Search

कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर के करीब, चुनावी नतीजों के बाद पेट्रोल-डीजल के महंगे होने के आसार

LagatarDesk :   होली पर या चुनावी नतीजों के बाद देशवासियों को महंगाई का जोरदार झटका लग सकता है. देशभर में पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी होने की संभावना है. रूस और यूक्रेन में बढ़ते विवाद के कारण देशभर में तेल की किल्लत हो गयी है. जिसके कारण लगातार कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कच्चे तेल की बढ़ती कीमत ने सबकी चिंता बढ़ा दी है.

100 डॉलर के करीब पहुंची कच्चे तेल की कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सितंबर 2014 के बाद सबसे उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है.  बुधवार यानी  23 फरवरी को भी कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. oilprice.com के मुताबिक, आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में WTI Crude की कीमतें 1.41 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 92.35 डॉलर पर पहुंच गई है. Brent Crude की कीमतों में भी 0.17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और इसके दाम अब 97.00 डॉलर पर पहुंच गए हैं. बहुत जल्द इसके 100 डॉलर तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. इसे भी पढ़े : आज">https://lagatar.in/today-bajrang-dals-demonstration-in-karnataka-tejashwi-surya-met-the-relatives-of-the-deceased-curfew-till-6-am-on-friday/">आज

बजरंग दल का कर्नाटक में प्रदर्शन, तेजस्वी सूर्या मृतक के परिजनों से मिले,  शुक्रवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू  

112 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में नहीं हुआ बदलाव

मालूम हो कि कच्चे तेल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. देश में ईंधन के दामों में बदलाव हुए आज 112 दिन हो गये हैं. यानी भारत में 112 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम में न तो किसी तरह की कोई कटौती हुई है और न ही किसी तरह की कोई बढ़ोतरी हुई है. इसे भी पढ़े : ">https://lagatar.in/shadow-crisis-over-gangubai-kathiawadi-petition-filed-against-film-in-bombay-high-court/">

 ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पर छाया सकंट, बॉम्बे हाइकोर्ट में फिल्म के खिलाफ याचिका दायर

चुनावी नतीजों के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत पर लगेगी आग

एक्सपर्ट्स की मानें तो देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इसलिए सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं. लेकिन जैसे ही 10 मार्च को चुनावी नतीजों के बाद पेट्रोल-डीजल महंगे होने के आसार हैं.  बता दें कि दरअसल पेट्रोल-डीजल समेत सैकड़ों चीजों के निर्माण में बड़े पैमाने पर कच्चे तेल का इस्तेमाल होता है. ऐसे में जब कच्चे तेल के दाम बढ़ते हैं. तो पेट्रोल-डीजल समेत उन सभी चीजों के दाम भी बढ़ा दिये जाते हैं. जिन चीजों को बनाने में बड़े स्तर पर कच्चे माल के रूप में कच्चे तेल का इस्तेमाल किया जाता है. इसे भी पढ़े : आज">https://lagatar.in/today-bajrang-dals-demonstration-in-karnataka-tejashwi-surya-met-the-relatives-of-the-deceased-curfew-till-6-am-on-friday/">आज

बजरंग दल का कर्नाटक में प्रदर्शन, तेजस्वी सूर्या मृतक के परिजनों से मिले,  शुक्रवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp