Chatra: जिले के पुलिस लाइन में स्कूटी वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर जिले के विभिन्न थाने की महिला अधिकारियों व कर्मियों को स्कूटी व टैब दिए गए. एसपी राकेश रंजन ने महिला पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को स्कूटी की चाबी व टैब सौंपे. एसपी ने कहा कि इससे अपराध नियंत्रण में आसानी होगी. सूचना मिलते ही महिला पुलिस क्राइम स्पॉट पर तुरंत पहुंच जाएंगी. स्कूटी और टैब देने का उद्देश्य महिला पुलिस को और सशक्त बनाना है. SP ने कहा कि पुलिस मुख्यालय की ओर से महिला डेस्क को और भी सशक्त बनाने के उद्देश्य से जिले को छह स्कूटी व टैब उपलब्ध कराया गया है. इसे महिला थाना सहित महिला डेस्क में तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के बीच बांटे गए हैं. उन्होंने बताया कि महिला डेस्क का मुख्य कार्य महिलाओं से संबंधित अपराध पर काबू पाना है. जिले में महिला थाना सहित हेल्प डेस्क का बनाया गया है. यहां महिलाओं से संबंधित समस्याएं सुनी जाती हैं. साथ ही उसका समाधान किया जाता है. इसे भी पढ़ें- गुजरात">https://lagatar.in/amit-shah-breaks-silence-on-scs-clean-chit-to-pm-modi-in-gujarat-riots-says-pm-modi-has-been-consuming-poison-for-last-18-years/">गुजरात
दंगों में पीएम मोदी को SC की क्लीन चिट पर अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, कहा-PM मोदी पिछले 18 साल से विषपान करते रहे स्कूटी व टैब उपलब्ध हो जाने से महिला डेस्क में काम करने वाले अधिकारियों व कर्मियों को कार्य करने में काफी सहूलियत होगी. महिला अपराध से संबंधित कोई भी सूचना महिला डेस्क व कंट्रोल रूम को मिलने पर डेस्क के अधिकारी व कर्मी स्कूटी से तुरंत कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंच पाएंगे. इसके अलावा टैब में आंकडों को अपडेट रख सकेंगे. स्कूटी व टैब वितरण के बाद पुलिस लाइन में एंटी हृयूमन ट्रैफिकिंग थाना कक्ष का भी उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- मोमेंटम">https://lagatar.in/momentum-jharkhand-investigation-is-now-the-responsibility-of-cid-as-industries-minister-cm-has-given-permission/">मोमेंटम
झारखंड की जांच अब सीआइडी के जिम्मे, उद्योग मंत्री के तौर पर सीएम ने दी अनुमति [wpse_comments_template]
स्कूटी देने का उद्देश्य महिला पुलिस को सशक्त बनाना है : चतरा SP

Leave a Comment