Jamshedpur : एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर परिसर स्थित सांभवी गर्ल्स हॉस्टल के नवीनीकरण के लिए राज्य योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1 करोड़ 60 लाख 42 हजार 300 रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. इस राशि से पुराने गर्ल्स हॉस्टल भवन का नवीनीकरण किया जाएगा, जिससे छात्राओं को बेहतर आवासीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी.
योजना के तहत होने वाले सभी कार्य निर्धारित शर्तों और तकनीकी मानकों के अनुसार पूरे किए जाएंगे. नवीनीकरण से संबंधित खर्च राज्य योजना बजट के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े मद में किया जाएगा. भवन मरम्मत, आवश्यक निर्माण कार्य, सामग्री की खरीद और अन्य संबंधित कार्यों को इस योजना में शामिल किया गया है.
इस परियोजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर के सक्षम पदाधिकारी पर होगी. निर्माण एवं नवीनीकरण कार्यों का निष्पादन तय समय-सीमा के भीतर कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि छात्राओं को जल्द से जल्द बेहतर सुविधाएं मिल सकें.
राशि के उपयोग में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाएगी और सभी भुगतान संबंधित नियमों और प्रक्रियाओं के अनुरूप किए जाएंगे. कार्य की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी और व्यय का सत्यापन नियमानुसार कराया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment