Search

रांची में डेंगू-मलेरिया का खतरा बढ़ा, लोग पहुंच रहे अस्पताल

Ranchi : बारिश शुरू होते ही राजधानी रांची में डेंगू और मलेरिया की परेशानी बढ़ गई है. मच्छरों की भरमार और जगह-जगह फैली गंदगी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. नगर निगम कह रहा है कि हर वार्ड में फॉगिंग हो रही है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही नजर आ रही है.

 

 


रोजाना बढ़ रहे मरीज, अस्पतालों पर दबाव


सदर अस्पताल के डॉक्टर बिमलेश सिंह ने बताया कि बीते एक हफ्ते में 50 से ज्यादा डेंगू और मलेरिया के मरीज सामने आ चुके हैं. हर दिन 6 से 8 नए केस मिल रहे हैं. डोरंडा, कोकर, हिंदपीढ़ी, कांटाटोली और पिस्का मोड़ जैसे इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. हर दिन बहुत से लोग डेंगू की जांच करवाने अस्पताल पहुंच रहे हैं.

 


बारिश बनी आफत, गंदगी ने बढ़ाई टेंशन

 

बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है और नालियां गंदगी से पट गई हैं. नगर निगम की सफाई अधूरी है, ऊपर से जो कचरा निकाला गया था, वो फिर से बहकर नालियों में जा घुसा. जिससे  यहा जमे पानी में मच्छर पनप रहे हैं.

 

नगर निगम का दावा – हम कर रहे हैं काम

सिटी हेल्थ ऑफिसर डॉ. किरण कुमारी का कहना है कि हर वार्ड में फॉगिंग और मच्छरों के लार्वा मारने का छिड़काव किया जा रहा है. 9 कोल्ड फॉगिंग मशीनें, 2 थर्मल मशीनें और 4 नैपसैक मशीनें हर वार्ड में लगाई गई हैं. मॉनसून देखते हुए मशीनों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. हर फॉगिंग अभियान की रिपोर्ट बन रही है, जिसे कभी भी देखा जा सकता है.

 


डेंगू से ऐसे करें बचाव

 

घर में पानी जमा न होने दें.

कूलर, गमले, टायर वगैरह की सफाई करें.

मच्छरदानी लगाएं, फुल बाजू के कपड़े पहनें.

मच्छर भगाने वाली क्रीम इस्तेमाल करें.

बुखार आए तो तुरंत डॉक्टर से मिलें.


ये हैं डेंगू के लक्षण

 

तेज बुखार

सिरदर्द

आंखों के पीछे दर्द

मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द

शरीर पर लाल चकत्ते

Follow us on WhatsApp