Search

69वीं राष्ट्रीय स्कूली फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन, बालिका खिलाड़ियों ने दिखाया दम

Ranchi : झारखंड परिषद, रांची की मेजबानी में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूली फुटबॉल प्रतियोगिता (अंडर-14 एवं अंडर-17) बालिका वर्ग के दूसरा दिन विभिन्न राज्यों व इकाइयों के बीच रोमांचक लीग मुकाबले खेले गए. 

 

प्रतियोगिता के मैच बीआईटी मेसरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नवोदय विद्यालय फुटबॉल मैदान, खेलगांव प्रैक्टिस ग्राउंड और कांके मैदान में आयोजित किए जा रहे हैं. खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना, अनुशासन और उच्च स्तरीय कौशल का परिचय दिया.

 


अंडर-17 बालिका वर्ग के मुकाबलों में तमिलनाडु ने जम्मू-कश्मीर को 8–0 से पराजित किया. IPSC ने विद्या भारती को 3–0 से, पंजाब ने मध्य प्रदेश को 2–1 से और मेघालय ने असम को 1–0 से शिकस्त दी. 

 


आंध्र प्रदेश ने NVS को 4–0 से और केरल ने तेलंगाना को 5–0 से हराया. नागालैंड और KVS के बीच मुकाबला 0–0 से ड्रॉ रहा. गुजरात ने दिल्ली को 2–0 से, CISCE ने छत्तीसगढ़ को 3–1 से और चंडीगढ़ ने कर्नाटक को 3–0 से पराजित किया.

 

मेजबान झारखंड ने मध्य प्रदेश को 6–0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की. वहीं तमिलनाडु ने बिहार को 4–0 से पराजित किया. मिजोरम बनाम CBSE का मुकाबला 1–1 से और मणिपुर बनाम आंध्र प्रदेश का मैच 0–0 से ड्रॉ रहा. IBSO और चंडीगढ़ के बीच मुकाबला भी ड्रॉ रहा, जबकि दिल्ली ने तेलंगाना को 2–0 से हराया.

 


अंडर-14 बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ ने विद्या भारती को 4–0 से, तमिलनाडु ने IPSC को 10–0 से तथा मणिपुर ने आंध्र प्रदेश को 7–0 से पराजित किया. जम्मू-कश्मीर बनाम तेलंगाना और CISCE बनाम चंडीगढ़ के मुकाबले ड्रॉ रहे.बिहार ने पंजाब को 3-0 से, राजस्थान ने दिल्ली को 3–1 से हराया, जबकि झारखंड ने कर्नाटक को 4–0 से पराजित कर अपने सशक्त प्रदर्शन को जारी रखा.

 


प्रतियोगिता को सफल और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने में आयोजन समिति के सभी सदस्य पूर्ण समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं. राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सह आयोजन सचिव धीरसेन ए. सोरेंग द्वारा सभी प्रतियोगिता स्थलों का निरंतर भ्रमण कर मैचों की मॉनिटरिंग की जा रही है. उनके कुशल मार्गदर्शन से प्रतियोगिता का संचालन उच्च एवं प्रशंसनीय स्तर पर सुनिश्चित हो रहा है.
देशभर से आई प्रतिभावान बालिका खिलाड़ी उत्साह और अनुशासन के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, वहीं आगामी दिनों में और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे.



 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp