Search

7 मई से चलेगी सिकंदराबाद-रक्सौल समर स्पेशल ट्रेन, 2 ट्रेन किये गए रद्द

Ranchi:रेलवे रांची से होकर सिकंदराबाद रक्सौल समर स्पेशन ट्रेन सात मई से चलाएगी. यह ट्रेन रांची-धनबाद-जसीडीह-दरभंगा होकर आवाजाही करेगी. सिकंदराबाद से सात, 14, 21 और 28 मई और रक्सौल से यह 10, 17, 24 और 31 मई को चलायी जाएगी.

सिकंदराबाद से यह रात के 10.15 बजे प्रस्थान करेगी. यह काजीपेट, गोंडिया, दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला होते हुए रात 10.55 बजे रांची आएगी. रांची से यह ट्रेन 11 बजे प्रस्थान करेगी. बोकारो से यह रात 1.50 बजे, धनबाद से 3.50 बजे, जसीडीह से सुबह 6.45 बजे, बरौनी से 11.10 बजे, समस्तीपुर से 12.25 बजे और दरभंगा से 3.30 बजे प्रस्थान कर शाम 4.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वहीं रक्सौल से यह ट्रेन अहले सुबह 3.25 बजे दरभंगा, बरौनी, जसीडीह, धनबाद, बोकारो और रांची होते हुए सिकंदराबाद से लिए रवाना होगी.

रेलवे के अनुसार यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित एक्सप्रेस ट्रेन होगी. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया है. यात्रियों से सैनिटाइजर के साथ सफर करने के साथ स्वयं लिनेन की व्यवस्था करने को कहा गया है. ट्रेन में ई-कैटरिंग की सुविधा होगी. सफर के दौरान पैंट्रीकार कर्मी या स्टेशन के स्टॉल में डब्बाबंद खाना उपलब्ध होंगे.

हावड़ा-धनबाद और भागलपुर-दानापुर ट्रेन रद्द

पूर्व मध्य रेलवे ने कम यात्री मिलने के कारण दो और स्पेशल ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. इन ट्रेनों में हावड़ा-धनबाद स्पेशल ट्रेन और भागलपुर-दानापुर स्पेशल ट्रेन शामिल हैं. यह दोनों ट्रेन प्रतिदिन चलाई जा रही थी. सात मई से यह ट्रेनें अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दी गई हैं.

सात मई से ही रांची और हावड़ा के बीच जनशताब्दी एक्सप्रेस के रूप में चलायी जानेवाली स्पेशल ट्रेन रद्द कर दी गई है. इस ट्रेन को यात्रियों की कमी के कारण निरस्त किया गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp