Ranchi : झारखंड के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (ARO) रांची द्वारा अगस्त–सितंबर 2025 में हुई भर्ती रैली में सफल हुए अग्निवीर अभ्यर्थियों को अब अलग-अलग रेजिमेंटल सेंटर भेजा जा रहा है. यह प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से चल रही है.
अब तक लगभग 750 युवाओं का चयन हो चुका है. इनमें अग्निवीर जीडी, क्लर्क/एसकेटी, ट्रेड्समैन, टेक्निकल और नर्सिंग असिस्टेंट जैसी सभी श्रेणियों के उम्मीदवार शामिल हैं. सभी को एक साथ भेजने के बजाय रोज छोटे-छोटे बैच में डिस्पैच किया जा रहा है, ताकि प्रक्रिया सुचारू और सही तरीके से पूरी हो सके.
ARO रांची की टीम दस्तावेज जांच, मेडिकल वेरिफिकेशन और रेजिमेंट अलॉटमेंट का काम सावधानी से कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि चरणबद्ध तरीके से डिस्पैच करने से हर उम्मीदवार को सही मार्गदर्शन और जरूरी सहायता मिल पाती है.
दूसरी मेरिट लिस्ट जल्द जारी होगी
ARO रांची ने बताया है कि दूसरी मेरिट लिस्ट बहुत जल्द जारी की जाएगी, जिसमें और भी योग्य अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा.
अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सलाह
अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने सभी जरूरी दस्तावेज पहले से तैयार रखें, ताकि मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद डिस्पैच प्रक्रिया जल्दी और बिना परेशानी के पूरी हो सके.
रेजिमेंटल सेंटरों में होंगे प्रशिक्षित
चयनित युवा जल्द ही विभिन्न रेजिमेंटल सेंटरों में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और भारतीय सेना की ताकत को और बढ़ाएंगे. अग्निवीर योजना ने झारखंड के युवाओं को रोजगार के साथ-साथ अनुशासन और राष्ट्रसेवा का अवसर भी दिया है. ARO रांची ने सभी चयनित उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी हैं और भरोसा दिलाया है कि पूरी प्रक्रिया समय पर और व्यवस्थित तरीके से पूरी की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment