Search

तीन महीने पहले अपहरण हुए बिहार के कारोबारी का नरकंकाल बरामद

Palamu : अपहरण के तीन महीने के बाद बिहार के कारोबारी का नरकंकाल बरामद हुआ है कारोबारी मिथिलेश प्रसाद औरंगाबाद के रहने वाले थे. इस घटना में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि 26 मई 2021 को मिथिलेश प्रसाद का के नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा घाटी से अपहरण हुआ था. अपहरण के बाद अपराधियों ने 10 लाख रुपए की फिरौती भी वसूली थी. इसे भी पढ़ें - पैसे">https://lagatar.in/is-being-run-with-money-blacklisted-from-nia-loaders-tpc-or-its-relatives/">पैसे

लेकर चलाया जा रहा है, NIA से ब्लैकलिस्टेड व टीपीसी या उसके संबंधियों के लोडर

क्या है मामला

पलामू जिले के नावा बाजार थाना क्षेत्र के कंडा घाटी में  26 मई की रात करीब 11 बजे  स्पीड ब्रेकर के पास औरंगाबाद की ओर से आ रही एक कार आमने सामने हो गयी.  दोनों गाड़ी रुक गयी. गाड़ी रुकते ही दो लोग उतरे और चालक को गाली गलौज करने लगे. जिसके बाद अपराधियों ने कारोबारी मिथिलेश प्रसाद और उनके चालक श्रवण प्रजापति को जबरन उनकी गाड़ी से उतार दिया. और अपने साथ लेकर चले गये. जिसके बाद आज मिथिलेश प्रसाद का नरकंकाल बरामद हुआ है. पुलिस ने अपराध में शामिल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसे भी पढ़ें -बिग">https://lagatar.in/nikki-tamboli-kiss-to-prateek-as-soon-as-he-entered-bigg-boss-expressed-his-love-in-the-show/">बिग

बॉस में जाते ही निक्की तंबोली ने प्रतीक को कर लिया KISS, शो में किया अपने प्यार का इजहार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp