लेकर चलाया जा रहा है, NIA से ब्लैकलिस्टेड व टीपीसी या उसके संबंधियों के लोडर
क्या है मामला
पलामू जिले के नावा बाजार थाना क्षेत्र के कंडा घाटी में 26 मई की रात करीब 11 बजे स्पीड ब्रेकर के पास औरंगाबाद की ओर से आ रही एक कार आमने सामने हो गयी. दोनों गाड़ी रुक गयी. गाड़ी रुकते ही दो लोग उतरे और चालक को गाली गलौज करने लगे. जिसके बाद अपराधियों ने कारोबारी मिथिलेश प्रसाद और उनके चालक श्रवण प्रजापति को जबरन उनकी गाड़ी से उतार दिया. और अपने साथ लेकर चले गये. जिसके बाद आज मिथिलेश प्रसाद का नरकंकाल बरामद हुआ है. पुलिस ने अपराध में शामिल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसे भी पढ़ें -बिग">https://lagatar.in/nikki-tamboli-kiss-to-prateek-as-soon-as-he-entered-bigg-boss-expressed-his-love-in-the-show/">बिगबॉस में जाते ही निक्की तंबोली ने प्रतीक को कर लिया KISS, शो में किया अपने प्यार का इजहार [wpse_comments_template]
Leave a Comment