Lagatar desk : वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' रिलीज को तैयार है. यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर जबरदस्त बज़ बना हुआ है.इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का एक और नया गाना Perfect रिलीज कर दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर शशांक खेतान ने किया है.
गाने में म्यूजिक, डांस और ग्लैमर का परफेक्ट तड़का
Perfect गाने में वरुण धवन, जान्हवी कपूर और पंजाबी पॉप स्टार गुरु रंधावा की तिकड़ी नजर आ रही है. तीनों ने अपने म्यूजिक, एनर्जी और ग्लैमर से फैंस का दिल जीत लिया है.
गाने की जबरदस्त शुरुआत
Perfect की शुरुआत एक कॉलेज कैंपस सीन से होती है, जिसमें वरुण धवन बास्केटबॉल हाथ में लिए स्टूडेंट के लुक में दिखते हैं. तभी गुरु रंधावा की एंट्री होती है और वह वरुण से पूछते हैं -मिल आया तुलसी से इस मजेदार बातचीत के साथ ही गाने की मस्तीभरी वाइब शुरू हो जाती है.
जान्हवी कपूर की ग्रैंड एंट्री
गाने में कुछ ही देर बाद जान्हवी कपूर की स्टाइलिश और ग्लैमरस एंट्री होती है. लग्जरी कार से उतरती जान्हवी का अंदाज़ और डांस मूव्स देखने लायक हैं. वरुण के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं.
वरुण की एनर्जी और गुरु की आवाज़ का जादू
वरुण धवन हमेशा की तरह अपनी फुल एनर्जी के साथ डांस और परफॉर्मेंस से धमाल मचा रहे हैं. वहीं गुरु रंधावा न सिर्फ अपनी आवाज से, बल्कि अपने स्क्रीन प्रेजेंस से भी गाने में जान डालते हैं.
गाने के बोल खुद गुरु रंधावा ने लिखे और गाए हैं. म्यूजिक कंपोजिशन में रॉनी अजनाली और गिल मछराई ने योगदान दिया है, जबकि दिलमान की म्यूजिक अरेंजमेंट और मिक्सिंग ने गाने को एक प्रोफेशनल टच दिया है.
नाम की तरह परफेक्ट है ये गाना
कुल मिलाकर, 'Perfect' गाना अपने नाम की तरह ही एक परफेक्ट पैकेज है -जिसमें है दमदार बीट्स, विजुअली ग्लैमरस प्रेजेंटेशन और वरुण-जान्हवी की सुपरहिट जोड़ी का जादू.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment