LagatarDesk : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. हालांकि कारोबार के अंत में कुछ मुनाफा वसूली की स्थिति बन गयी थी. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मामूली तेजी देखने को मिली. सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स 51 हजार के नीचे पहुंच गया. वहीं निफ्टी 14950 के करीब बंद हुआ.
इसे भी पढ़े : चिकित्सा प्रभारी ने नये कुष्ठ रोगियों की पहचान करने को लेकर की बैठक
रियल्टी और एफएमसीजी शेयरों में रही गिरावट
फिलहाल सेंसेक्स 36 अंक मजबूती के साथ 50986 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 18 अंकों की तेजी के साथ 14956 के स्तर पर बंद हुआ. आज मेटल और सरकारी बैंक शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. वहीं रियल्टी और एफएमसीजी शेयरों में गिरावट देखने को मिली. क्रूड की कीमतों के बढ़ने से ओएनजीसी में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली. एलएंडटी में भी 3 फीसदी का उछाल देखा गया. हालांकि इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल रहें.
इसे भी पढ़े : कोडरमा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष कोविड-19 टीकाकरण का आयोजन
क्रूड ऑयल की कीमत 71 डॉलर के पार
1900 अरब डॉलर के कोरोना राहत पैकेज को सीनेट की मंजूरी से शुक्रवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी दिखी थी. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी खरीदारी देखी गयी. दूसरी ओर सउदी के ऑयल ठिकाने पर मिसाइल अटैक के बाद से क्रूड में जोरदार तेजी आयी है. इस उछाल के बाद क्रूड ऑयल की कीमत 71 डॉलर के पार चला गया है.
इसे भी पढ़े : नयी TAC नियमावली पर राज्यपाल की अनुमति जरूरी या नहीं, पसोपेश में विभाग, नियोजन नीति रद्द होने में भी पेच
टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 14 शेयरों में तेजी देखने को मिली. वहीं क्रूड में तेजी से ONGC में करीब 3.5 फीसदी का उछाल आया. एलएंडटी भी 3.5 फीसदी मजबूत हुआ. HCL टेक, एक्सिस बैंक, NTPC, SBI, इंफोसिस और महिंद्रा एंड महिंद्रा आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहें. वहीं इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो, एचयूएल और एचडीएफसी आज के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल रहें.
इसे भी पढ़े : CJI ने कहा, रेप पीड़िता से शादी के लिए नहीं कहा, महिलाओं का सम्मान करता है कोर्ट, गलत रिपोर्टिंग की गयी है