एक सप्ताह में बीएसई का मार्केट कैप 6.34 लाख करोड़ बढ़ा
बता दें कि 2022 के पहले कारोबारी हफ्ते में निवेशकों की दौलत में 6 लाख करोड़ से ज्यादा का इजाफा हुआ है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, 2021 के आखिरी कारोबारी सत्र में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 266 लाख करोड़ था. जो अभी बढ़कर 272.34 लाख करोड़ पर पहुंच गया. यानि एक हफ्ते में बीएसई का मार्केट कैप बढ़कर 6.34 लाख करोड़ हो गया. बीएसई पर कुल 4786 कंपनियां लिस्टेड हैं. हालांकि इसमें से करीब एक हजार स्टॉक में ट्रेडिंग नहीं हो रही है. इसे भी पढ़े : पीएम">https://lagatar.in/the-spg-commandos-engaged-in-the-security-of-pm-modi-have-the-great-destroyer-fn-2000-assault-rifle-and-p90-submachine-gun/">पीएममोदी की सुरक्षा में लगे एसपीजी कमांडो के पास होती है महाविनाशक एफएन-2000 असॉल्ट राइफल और पी90 सबमशीन गन
एक सप्ताह में सेंसेक्स 1492 अंक यानी 2.5 फीसदी ऊपर चढ़ा
आंकड़ों के अनुसार, शेयर बाजार में कारोबारी सत्र 3 जनवरी शुरू होकर 8 जनवरी को खत्म हुआ था. इस 5 दिन में शेयर बाजार में करीब 2.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली. साल 2021 के अंतिम कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स 58,253 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं इस सप्ताह के अंत में यह 59,745 के लेवल पर समाप्त हुआ. यानि एक हफ्ते में इंडेक्स 1492 अंक ऊपर चढ़ा है. इसे भी पढ़े : कोरोना">https://lagatar.in/if-you-want-to-get-rid-of-corona-immediately-then-include-these-things-in-the-diet-you-will-get-rid-immediately/">कोरोनासे चाहते हैं मुक्ति, तो डाइट में शामिल करें ये चीजें, तुरंत मिलेगा छुटकारा
निफ्टी पर बैंकिंग इंडेक्स में 6.3 फीसदी का आया उछाल
निफ्टी की बात करें तो इस कारोबारी हफ्ते के दौरान इसमें 450 अंकों से ज्यादा की तेजी आयी है. निफ्टी पर सबसे अधिक बैंकिंग शेयरों में बढ़त देखने को मिली थी. एक सप्ताह में बैंकिंग इंडेक्स में 6.3 फीसदी का उछाल आया. वहीं ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी 5 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त नजर आयी. दूसरी तरफ इस हफ्ते हेल्थकेयर और आईटी सेक्टर में एक से दो फीसदी तक की गिरावट आयी. वहीं मिडकैप इंडेक्स और स्मॉल कैप इंडेक्स में 2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दर्ज की गयी. इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/bihar-police-filed-fir-against-those-who-took-11-doses-of-vaccine-brahma-was-told-a-boon/">बिहार: कोरोना वैक्सीन की 11 डोज लेने वाले पर पुलिस ने किया FIR, ब्रह्मा का बताया था वरदान
स्मॉलकैप स्टॉक्स में 10-38 फीसदी तक की बढ़त दर्ज
बता दें कि बीते सप्ताह में कई स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिला. हफ्ते के दौरान 100 से ज्यादा स्मॉलकैप स्टॉक्स में 10 से 38 फीसदी तक बढ़त देखने को मिली. पिछले हफ्ते के दौरान, बीजीआर एनर्जी सिस्टम, जयप्रकाश पावर वेंचर्स, टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) समेत कई कंपनियों में 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गयी. दूसरी तरफ हिंदुजा ग्लोबल, सूर्या रोशनी, धनुका एग्रीटेक, मैक्स हेल्थकेयर में गिरावट दर्ज की गयी. इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/bihar-police-filed-fir-against-those-who-took-11-doses-of-vaccine-brahma-was-told-a-boon/">बिहार: कोरोना वैक्सीन की 11 डोज लेने वाले पर पुलिस ने किया FIR, ब्रह्मा का बताया था वरदान [wpse_comments_template]

Leave a Comment