Search

लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 217 अंक लुढ़का, निफ्टी 17500 से नीचे फिसली

LagatarDesk : सपताह के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुला. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 58 हजार और निफ्टी 17500 से नीचे ट्रेड कर रहा है. सेंसेक्स 151.22 अंकों की गिरावट के साथ 57828.19 के लेवल पर खुला. वहीं निफ्टी 51.80 अंक फिसलकर 17199.20 के स्तर पर शुरू हुआ. हालांकि थोड़े देर के बाद सेंसेक्स 217.58 अंक कमजोर होकर 57762 के लेवल पर ट्रेड करने लगा. जबकि निफ्टी 68.15 अंक गिरकर 17172.85 के स्तर पर पहुंच गया. (पढ़ें, छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/chhattisgarh-ed-raids-the-premises-of-officers-close-to-cm-bhupesh-baghel/">छत्तीसगढ़

: सीएम भूपेश बघेल के करीबी अफसरों के ठिकानों पर ED का छापा)

आईटी और मेटल शेयरों में तेजी

मंगलवार को बैंक, ऑटो, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है. हालांकि, आईटी और मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. टीसीएस ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष (2022-23) की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित किये. साथ ही कंपनी ने शेयर होल्डर्स को 8 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया. इसके बाद आज आईटी शेयरों मेंतेजी आयी है. निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.55 फीसदी बढ़ा है.

इसे भी पढ़ें : कच्चे">https://lagatar.in/reduction-in-crude-oil-prices-yet-petrol-and-diesel-became-expensive-in-many-states-including-maharashtra-punjab/">कच्चे

तेल की कीमतों में नरमी, फिर भी महाराष्ट्र, पंजाब समेत कई राज्यों में महंगे हुए पेट्रोल-डीजल

30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 22 शेयर लाल निशान पर कर रहे ट्रेड

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 8 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. वहीं 22 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एशियन पेंट्स के शेयरों में 1.35 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. जबकि टाटा स्टील के शेयरों में 1.02 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एशियन पेंट्स, इंफोसिस, विप्रो, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की श्रेणी में टाटा स्टील, टाइटन इंड, डॉ रेड्डीज लैब्स, रिलायंस और पावरग्रिड के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : शिक्षक">https://lagatar.in/teacher-recruitment-scam-ed-arrests-tmc-mla-manik-bhattacharya-after-lengthy-interrogation/">शिक्षक

भर्ती घोटाला : ED ने लंबी पूछताछ के बाद TMC विधायक माणिक भट्टाचार्य को किया गिरफ्तार

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में गिरावट और बढ़त

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, लार्सन एंड टुब्रो और इंडसइंड बैंक के शेयरों में बढ़त देखी जा रही है. वहीं भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एनटीपीसी, टीसीएस, सनफार्मा और नेस्ले के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है.

अमेरिकी बाजारों में कमजोरी से भारतीय बाजारों की सुस्त शुरुआत

सोमवार को अमेरिकी बाजारों में कमजोरी नजर आयी. ब्याज दरों में बढ़ोतरी और चिप स्टॉक्स में गिरावट से सोमवार को नैस्डैक जुलाई 2020 के बाद सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था. डाओ जोंस 94 अंक गिरकर 29203 के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं नैस्डैक 110 अंक टूटकर 10542 के स्तर पर समाप्त हुआ था. S&P 500 में भी 0.75 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी बाजारों में कमजोरी से मंगलवार को SGX निफ्टी सपाट खुला है. इससे भारतीय बाजारों की सुस्त शुरुआत हुई है. इसे भी पढ़ें : Happy">https://lagatar.in/happy-birthday-big-b-amitabh-looks-60-at-the-age-of-80-know-the-secret-of-his-fitness/">Happy

Birthday Big B : 80 की उम्र 60 के दिखते हैं अमिताभ, जानिये उनकी फिटनेस का राज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp