हिजाब विवाद में सुप्रीम कोर्ट आज सुनायेगा फैसला, स्कूल-कॉलेजों में हिजाब उचित है या नहीं )
विप्रो के शेयरों में 5.51 फीसदी की भारी गिरावट
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 11 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 19 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एचसीएल टेक के शेयरों में 3.40 फीसदी का उछाल नजर आ रहा है. जबकि विप्रो के शेयरों में 5.51 फीसदी की भारी गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़ें : उफ्फ">https://lagatar.in/retail-inflation-rises-to-7-41-percent-in-september-food-prices-rise-by-8-60-percent/">उफ्फमहंगाई! सितंबर में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.41 फीसदी पहुंची, खाने-पीने की चीजों के दाम 8.60 फीसदी बढ़े
सेंसेक्स और निफ्टी पर टॉप गेनर और टॉप लूजर
बीएसई सेंसेक्स में आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, डॉ रेड्डीज लैब्स और इंडसइंड बैंक के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की श्रेणी में विप्रो, एचडीएफसी, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर शामिल हैं. निफ्टी पर टॉप गेनर हिंडाल्को, एचसीएल टेक, आयशर मोटर्स, एमएंडएम, डॉ रेड्डी और एनटीपीसी हैं. वहीं टॉप लूजर विप्रो, एचडीएफसी, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लाइफ और ओएनजीसी है. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-accident-sarfaraz-dies-during-treatment-at-rims/">हजारीबागहादसा : रिम्स में इलाज के दौरान सरफराज की मौत
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में गिरावट और तेजी
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एनटीपीसी, सनफार्मा, आईटीसी, एक्सिस बैंक, एचयूएल और इंफोसिस के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, एसबीआई और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा लार्सन एंड टुब्रो, नेस्ले, भारती एयरटेल, एचयूएल, इंफोसिस, पावरग्रिड, टाइटन इंड, टेक महिंद्रा, आईटीसी और मारुति सुजुकी के शेयर भी लाल निशान पर ट्रे़ड कर रहे हैं.अमेरिका में आज आयेगा महंगाई दर का आंकड़ा
अमेरिका में आज आने वाले महंगाई दर के आंकड़ों से पहले Dow Jones ऊंचाई से 250 अंक फिसलकर करीब 30 अंक नीचे बंद हुआ. नैस्डैक में भी 0.09 फीसदी की गिरावट आयी. वहीं S&P 500 में 0.33 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली. SGX निफ्टी आज 42 अंक गिरकर 17063 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसे भी पढ़ें : करवा">https://lagatar.in/amazing-coincidences-are-being-made-on-karva-chauth-after-13-years-worship-like-this-husbands-life-will-be-long/">करवाचौथ पर 13 साल बाद बन रहे अद्भुत संयोग, ऐसे करें पूजा, पति की आयु होगी लंबी [wpse_comments_template]

Leave a Comment