शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर बंद
आपको बता दें कि गुरुवार को शेयर बाजार ने नयी ऊंचाईयों को छुआ था. सेंसेक्स 514 अंकों की तेजी के साथ 57852 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 158 अंकों के उछाल के साथ 17234 के लेवल पर समाप्त हुआ. गुरुवार को कारोबार के अंत में निवेशकों ने जमकर कमाई की थी. 30 मिनट में ही निवेशकों ने करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये कमाये थे. इसे भी पढ़े : जन्मदिन">https://lagatar.in/shakti-kapoor-changed-his-name-for-the-role-of-villain-got-recognition-in-bollywood-after-qurbani/">जन्मदिनविशेष : शक्ति कपूर ने विलेन के रोल के लिए बदल दिया था अपना नाम, ‘कुर्बानी’ के बाद बॉलीवुड में मिली पहचान
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 22 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. जबकि 8 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स पर आज के टॉप गेनर की लिस्ट में टाइटन, कोटक महिंद्रा, रिलायंस, एनटीपीसी और लारसन के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में एचसीएल टेक, टीसीएस, मारुति, एचयूएल और टेक महिंद्रा के शेयर शामिल हैं.टाइटन कंपनी में 2.23 फीसदी का उछाल
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड टाइटन कंपनी के शेयरों में सबसे अधिक 2.23 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा कोटक महिंद्रा के शेयरों में 1.61 फीसदी, रिलायंस में 1.40 फीसदी, एनटीपीसी में 0.90 फीसदी और लारसन में 0.82 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : निया">https://lagatar.in/after-nia-sharma-nikki-tamboli-will-enter-bigg-boss-ott-will-be-a-big-hit/">नियाशर्मा के बाद Bigg Boss OTT में निक्की तंबोली की होगी एंट्री, घर में मचेगा धमाल
एचसीएल टेक के शेयरों में 0.98 फीसदी गिरावट
दूसरी ओर बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एचसीएल टेक के शेयरों में 0.98 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसके अलावा टीसीएस के शेयरों में 0.79 फीसदी, मारुति में 0.50 फीसदी, एचयूएल में 0.60 फीसदी और टेक महिंद्रा में 0.57 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है.बीएसई पर ये कंपनियां हरे निशान पर कर रहें ट्रेड
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स और पावर ग्रिड के शेयरों में हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा सनफार्मा, बजाज ऑटो, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, आईटीसी, डॉ रेड्डीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक के शेयरों भी बढ़त पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं. इसे भी पढ़े : New">https://lagatar.in/hurricane-ida-wreaks-havoc-in-new-york-41-people-died-in-heavy-rain-and-floods/">NewYork में तूफान इडा ने कहर बरपाया, भारी बारिश और बाढ़ से 41 लोगों की मौत की खबर [wpse_comments_template]
Leave a Comment