Search

तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 500 अंकों की बढ़त, निफ्टी 15500 के पार पहुंची

LagatarDesk : सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार हल्की तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 52 हजार और निफ्टी 15500 के करीब पहुंच गया है. सेंसेक्स 150.22 अंकों की मजबूती के साथ 51972.75 के लेवल पर शुरू हुआ. वहीं निफ्टी 38.25 अंक चढ़कर 15451.55 के स्तर पर खुला. (पढ़े, यशवंत">https://lagatar.in/yashwant-sinha-said-bjp-dictator-if-the-country-gets-rubber-stamp-president-again-then-bjp-will-tear-apart-the-constitution/">यशवंत

सिन्हा ने कहा, भाजपा तानाशाह, देश को फिर रबर स्टैंप प्रेसीडेंट मिला, तो BJP संविधान की धज्जियां उड़ा देगी)

शेयर बाजार में बार-बार आ रहा उतार-चढ़ाव 

हालांकि थोड़े देर के बाद सेंसेक्स 499.55 अंक चढ़कर 52322 के लेवल पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 15560.4 के स्तर पर ट्रेड करने लगा. शेयर बाजार में बार-बार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज के ट्रेडिंग सेशन में 1142 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं 477 शेयरों में बिकवाली का दौर है. जबकि 101 शेयरों में कोई बदलाव नहीं नजर आ रहा है. इसे भी पढ़े : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-lab-technician-misbehaved-with-nurse-admitted-to-hospital-after-deteriorating-condition/">बोकारो

: लैब टेक्नीशियन ने नर्स के साथ किया दुष्कर्म, हालत बिगड़ने पर दुर्घटना बता अस्पताल में कराया भर्ती

भारती एयरटेल के शेयरों में 1.50 फीसदी की मजबूती

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 18 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 12 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड भारती एयरटेल के शेयरों में सबसे अधिक 1.50 फीसदी का उछाल नजर आ रहा है. वहीं टाइटन इंड के शेयरों में 1.32 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इसे भी पढ़े : कोरोना">https://lagatar.in/corona-update-13313-new-patients-38-deaths-active-cases-83990-found-in-the-country-in-the-last-24-hours/">कोरोना

अपडेट : देश में बीते 24 घंटे में मिले 13,313 नये मरीज, 38 मौतें, एक्टिव केस 83,990

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में भारती एयरटेल, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और डॉ रेड्डीज लैब्स के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में टाइटन इंड, एचडीएफसी, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक और एचयूएल के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : मौसम">https://lagatar.in/meteorological-department-alert-rain-will-be-accompanied-by-thunderstorms-in-many-other-districts-including-ranchi-gumla-palamu/">मौसम

विभाग का अलर्ट, रांची, गुमला, पलामू समेत कई अन्य जिलों में वज्रपात के साथ होगी बारिश

बीएसई सेंसेक्स के ज्यादातर शेयरों में बढ़त जारी

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड मारुति सुजुकी, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एशियन पेंट्स, सनफार्मा, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईटीसी और एचसीएल टेक के शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस, नेस्ले, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसे भी पढ़े : ‘यूपी">https://lagatar.in/neha-singh-rathore-who-sang-the-song-up-mein-ka-ba-got-her-life-partner-in-uttar-pradesh-people-said-sasural-ba/">‘यूपी

में का बा’ पूछने वाली नेहा सिंह राठौर को उत्तर प्रदेश में मिला जीवनसाथी, लोगों ने कहा-ससुराल बा…

बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार 

बता दें कि बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला था. हालांकि थोड़े देर के बाद इसमें रिकवरी देखने को मिली थी. लेकिन कारोबार के अंत में शेयर बाजार फिर लुढ़क गया. सेंसेक्स 709.54 अंक फिसलकर 51822.53 के स्तर पर समाप्त हुआ था. वहीं निफ्टी 225.50 अंकों की गिरावट के साथ 15413.30 के लेवल पर बंद हुआ था. इसे भी पढ़े : एकनाथ">https://lagatar.in/eknath-shinde-factions-attempt-to-capture-the-shivsena-sent-a-letter-signed-by-34-mlas-to-the-governor-seven-mlas-reached-guwahati/">एकनाथ

शिंदे गुट की शिवसेना पर कब्जा करने की कवायद, 34 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र गवर्नर को भेजा, और सात विधायक गुवाहाटी पहुंचे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp