Search

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 192 अंक टूटा, टाटा स्टील के शेयर 4.16 फीसदी लुढ़के

LagatarDesk : ग्लोबल बाजारों से मिले सुस्ती के संकेतों के बीच भारतीय बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुला है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 51 हजार और निफ्टी 15 हजार के लेवल पर पहुंच गया है. सेंसेक्स 192.23 अंक टूटकर 51168.19 के स्तर पर शुरू हुआ है. वहीं निफ्टी 83.60 अंक फिसलकर 15218.55 के लेवल पर खुला. हालांकि थोड़े देर के बाद सेंसेक्स 109.65 अंक चढ़कर 51470.07 के लेवल पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी 1.50 अंक मजबूत होकर 15220 के लेवल पर ट्रेड करने लगा. (पढ़े, अग्निपथ">https://lagatar.in/agneepath-scheme-internet-service-closed-in-20-districts-of-bihar-police-on-alert-mode/">अग्निपथ

योजना : बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, अलर्ट मोड़ पर पुलिस)

एचडीएफसी के शेयरों में 1.76 फीसदी की बढ़त

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 11 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 19 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एचडीएफसी के शेयरों में 1.76 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि टाटा स्टील के शेयरों में 4.16 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : आनंद">https://lagatar.in/anand-mahindras-special-gift-to-agniveers-offered-a-job-in-mahindra-group/">आनंद

महिंद्रा का ‘अग्निवीरों’ को खास तोहफा, महिंद्रा ग्रुप में नौकरी का दिया ऑफर

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एचडीएफसी, एचयूएल, सनफार्मा, एचडीएफसी बैंक और विप्रो के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : जमुई">https://lagatar.in/jamui-cheating-in-the-name-of-kaun-banega-crorepati-connection-of-pakistan-and-other-international-gangs-three-criminals-arrested/">जमुई

: कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी, पाकिस्तान समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय गिरोह का कनेक्शन, तीन अपराधी गिरफ्तार

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में बढ़त और गिरावट

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, डॉ रेड्डीज लैब्स, नेस्ले और मारुति सुजुकी के शेयरों में बढ़त देखी जा रही है. जबकि लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, एसबीआई, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और रिलायंस के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. इसके अलावा एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टाइटन इंड, इंफोसिस और मारुति सुजुकी के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : Corona">https://lagatar.in/corona-update-number-of-corona-infected-in-jharkhand-108-24-new-patients-found-in-last-24-hours/">Corona

Update : झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 108, पिछले 24 घंटे में मिले 24 नये मरीज  

20 दिन में एफपीआई ने भारतीय शेयरों से 31,430 करोड़ निकाले

बता दें कि जियोपॉलिटिकल फैक्टर्स के कारण शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही थी. पिछले सप्ताह शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. शुक्रवार को सेंसेक्स 135 अंक फिसलकर 51360 के स्तर पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 67 अंक टूटकर 15294 के लेवल पर समाप्त हुआ था. वहीं विदेशी निवेशक भी लगातार बिकवाली कर रहे हैं. डिपॉजिटरी आंकड़ों के अनुसार, इस महीने अबतक एफपीआई ने भारतीय शेयरों से 31,430 करोड़ की निकासी की है. इस तरह 2022 में एफपीआई ने 1.98 लाख करोड़ के शेयर बेच चुके हैं. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-20-june-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।20 June।।भारत बंद, स्कूलों में छुट्टी!।।रांची हिंसाःमृतक के परिजनों से मिले ओवैसी।।भारत विरोधी नारे पर बीजेपी भड़की।।SA/IND मैचःबारिश ने तोड़ा भारत का सपना।।समेत कई खबरें और वीडियो।। [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp