Search

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 269 अंक टूटा, एचसीएल टेक के शेयर 1.31 फीसदी लुढ़के

LagatarDesk : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 54500 और निफ्टी 16500 से नीचे फिसल गया है. सेंसेक्स 269 अंक टूटकर 54,252 के स्तर पर खुला है. जबकि निफ्टी 91.45 अंक फिसलकर 16,187.05 के स्तर पर शुरू हुआ है. (पढ़ें, अलर्ट,">https://lagatar.in/alert-a-huge-solar-flame-will-hit-the-earth-today-radio-satellite-and-gps-will-be-turned-off/">अलर्ट,

आज पृथ्वी से टकरायेगी विशाल सौर ज्वाला! बंद हो जायेंगे रेडियो, सेटेलाइट और जीपीएस)

इन सेक्टर में कमजोरी के कारण बाजार में दबाव

आज आईटी, बैंकिंग, एफएमसीजी और फाइनेंशियल सर्विसेज में कमजोरी देखने को मिल रही है. मंगलवार को बीएसई पर 2,264 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है. जिसमें से 1,338 शेयरों में लिवाली देखने को मिल रही है. जबकि 818 शेयरों में बिकवाली का दौर है. इसे भी पढ़ें : सीतामढ़ी">https://lagatar.in/sitamarhi-watching-nupur-sharmas-video-was-costly-to-the-young-man-the-miscreants-ran-and-attacked-him-with-a-knife/">सीतामढ़ी

: नूपुर शर्मा का वीडियो देखना युवक को पड़ा महंगा, बदमाशों ने दौड़ा- दौड़ा कर चाकू से किया हमला

टाटा स्टील के शेयरों में 1.29 फीसदी की बढ़त

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 8 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 22 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक 1.29 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. जबकि एचसीएल टेक के शेयरों में 1.31 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़ें : पंचखेरो">https://lagatar.in/panchkhero-dam-accident-bodies-of-all-8-people-drowned-in-boat-accident-ndrf-team-launched-non-stop-campaign/">पंचखेरो

डैम हादसा : नाव हादसे में डूबे सभी 8 लोगों का निकाला गया शव, NDRF की टीम ने बिना रूके चलाया अभियान

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, रिलायंस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, नेस्ले और एचयूएल के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : Corona">https://lagatar.in/corona-update-118-new-patients-found-in-24-hours-in-jharkhand-127-healthy-1036-active-cases/">Corona

update : झारखंड में 24 घंटे में मिले 118 नये मरीज, 127 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 1036

बीएसई सेंसेक्स के ज्यादातर शेयर लाल निशान पर

बीएसई सेंसेक्स में एनटीपीसी, भारती एयरटेल और पावर ग्रिड के शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है. जबकि इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाइटन इंड, लार्सन एंड टुब्रो, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा डॉ रेड्डीज लैब्स, एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और सनफार्मा के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़ें : कालाबाजारीः">https://lagatar.in/black-marketing-pds-dealers-are-swallowing-ration-worth-38-crores-every-month/">कालाबाजारीः

हर माह 38 करोड़ का राशन गटक रहे पीडीएस डीलर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp