Search

भारी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 767 अंक लुढ़का, केवल पावरग्रिड हरे निशान पर

LagatarDesk :  ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन  सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स 57500 और निफ्टी 17100 से नीचे पहुंच गया है. सेंसेक्स 767 अंक गिरकर 57424 के लेवल पर खुला है. जबकि निफ्टी  205 अंकों की गिरावट के साथ 17,103 के स्तर शुरू हुआ है. बैंक, ऑटो, मेटल समेत सभी सेक्टर्स में बिकवाली नजर आ रही है. जिसका असर शेयर बाजार पर दिख रहा है. (पढ़ें, BREAKING">https://lagatar.in/breaking-mulayam-singh-yadav-passed-away-took-his-last-breath-at-816-am-on-monday/">BREAKING

: मुलायम सिंह यादव का निधन, सोमवार सुबह 8:16 बजे ली अंतिम सांस)

एचडीएफसी के शेयर में 2.16 फीसदी की गिरावट

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 29 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि केवल एक शेयर हरे निशान पर नजर आ रहा है. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड पावरग्रिड के शेयरों में 0.50 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि एचडीएफसी के शेयरों में 2.16 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. आज के टॉप गेनर की लिस्ट में पावरग्रिड के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में एचडीएफसी, एचयूएल, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और सनफार्मा के शेयर शामिल हैं. निफ्टी पर टॉप लूजर की श्रेणी में डिविस लैब, ओएनजीसी, डॉ रेड्डीज, अपोलो अस्पताल, ब्रिटानिया और एलटी के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : बीबीएमकेयू">https://lagatar.in/aishwarya-rais-admit-card-issued-in-bbmku-negligence-of-the-department/">बीबीएमकेयू

ने ऐश्वर्या राय का एडमिट कार्ड किया जारी , विभाग की लापरवाही

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड सभी शेयर लाल निशान पर 

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड विप्रो, टीसीएस, नेस्ले, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा इंफोसिस, आईटीसी, डॉ रेड्डीज लैब्स, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन इंड, एचसीएल टेक, मारुति सुजुकी और एक्सिस बैंक के शेयर भी लाल निशान पर ट्रे़ड कर रहे हैं.

रुपया गिरकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

डॉलर की मुकाबले रुपया लगातार गिर रहा है. आज भी रुपया गिरकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया. डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे कमजोर खुला. रुपया 82.32 के मुकाबले 82.64 प्रति डॉलर पर खुला. वहीं विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार से लगातार पैसे की निकासी कर रहे हैं. शुक्रवार को FIIs ने 2251 करोड़ की बिकवाली की. जबकि DIIs ने कैश में 545 करोड़ रुपये की खरीदारी की. दक्षिण कोरिया, जापान और ताइवान के बाजार आज बंद हैं. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-jain-society-celebrated-the-initiation-birth-anniversary-of-108-vishalya-sagar/">कोडरमा

: जैन समाज ने मनायी 108 विशल्य सागर की दीक्षा जयंती, विधायक नीरा यादव ने जैन संत की पुस्तक का किया विमोचन

अमेरिकी बाजारों का दिखा भारतीय शेयर बाजार पर असर

बता दें कि अमेरिकी शेयर बाजारों में शुक्रवार को भारी बिकवाली देखने को मिली थी.  डाऊ जोंस 2.11 फीसदी यानी 630 अंक टूटकर बंद हुआ था. जबकि Nasdaq Composite भी भारी गिरावट के साथ समाप्त हुआ था. यह 3.80 फीसदी फिसलकर बंद हुआ था. वहीं एंस एंड पी भी 104 अंक यानी 2.80 फीसदी लुढ़कर 3639 के स्तर पर बंद हुआ था. अमेरिकी शेयर बाजारों में आ आये तूफान का असर आज भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है. इसे भी पढ़ें : बच्चों">https://lagatar.in/mobile-is-proving-fatal-for-children-increasing-number-of-child-crimes/">बच्चों

के लिए घातक साबित हो रहा है मोबाइल, बाल अपराधों की संख्या में हो रही वृद्धि
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp