Search

भारी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 305 अंक टूटा, निफ्टी 16500 से नीचे फिसली

LagatarDesk : घरेलू शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. यह लगातार दूसरा दिन है जब सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 54 हजार और निफ्टी 16 हजार के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. सेंसेक्स 305.11 अंक टूटकर 54090.1 के लेवल पर शुरू हुआ है. जबकि निफ्टी 103.95 अंक फिसलकर 16112.05 के स्तर पर खुला है. आज के ट्रेडिंग सेशन में  715 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं 861 शेयरों में बिकवाली का दौर है. जबकि 113 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. (पढ़ें, आसमान">https://lagatar.in/amazing-view-in-the-sky-nasas-james-webb-space-telescope-released-the-first-color-picture-of-the-universe/">आसमान

में अद्भुत नजारा, NASA के जेम्‍स वेब स्पेस टेलिस्कोप ने जारी की ब्रह्मांड की पहली रंगीन तस्‍वीर)

टाटा स्टील के शेयर 1.84 फीसदी लुढ़के

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल 3 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 27 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एनटीपीसी के शेयरों में सबसे अधिक 0.66 फीसदी की मजबूती नजर आ रही है. जबकि टाटा स्टील के शेयरों में 1.84 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-jdu-leader-shot-dead-criminals-absconding-while-waving-arms/">पटना

: जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या, अपराधी हथियार लहराते हुए फरार

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एनटीपीसी, भारती एयरटेल और टीसीएस के शेय़र शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में टाटा स्टील, टाइटन इंड, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और डॉ रेड्डीज लैब्स के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : अब">https://lagatar.in/now-you-will-be-able-to-import-export-in-rupees-too-rbi-has-approved-international-trade-settlement/">अब

रुपये में भी कर सकेंगे आयात-निर्यात, आरबीआई ने इंटरनेशनल ट्रेड सेटलमेंट को दी मंजूरी

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में गिरावट

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड इंफोसिस, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी, रिलायंस, एशियन पेंट्स और विप्रो के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, नेस्ले और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर भी लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : अग्निपथ">https://lagatar.in/agneepath-scheme-oppositions-demand-from-the-centre-withdraw-scheme-or-send-it-to-the-parliamentary-committee/">अग्निपथ

योजना : थम नही रही रार, विपक्ष की केंद्र सरकार से मांग, स्कीम वापस लें या संसदीय समिति को भेजें

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार

मालूम हो कि सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भी शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ खुली और बंद हुई थी.  सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में क्लोज हुए. सेंसेक्स 86.61 अंक फिसलकर 54,395.23 के लेवल पर समाप्त हुआ था. वहीं निफ्टी इंडेक्स 4.60 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 16,216.00 के लेवल पर क्लोज हुआ था. इसे भी पढ़ें : रूपा">https://lagatar.in/roopa-tirkey-death-case-cbi-investigation-in-final-stage-investigation-report-will-be-submitted-to-high-court-soon/">रूपा

तिर्की मौत मामला : सीबीआई जांच अंतिम चरण में,हाई कोर्ट को जल्द सौंपी जायेगी जांच रिपोर्ट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp