Search

भारी उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 364 अंक चढ़ा, लार्सन एंड टुब्रो टॉप गेनर

LagatarDesk : ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 58400 और निफ्टी 17300 के पार ट्रेड कर रहा है. सेंसेक्स 364.85 अंक चढ़कर 58430.3 के लेवल पर शुरू हुआ है. वहीं निफ्टी 111.40 अंक मजबूत होकर 17385.7 के स्तर पर खुला है. (पढ़ें, आलिया">https://lagatar.in/the-picture-of-alia-bhatts-baby-shower-surfaced-the-actress-wreaked-havoc-in-the-traditional-look/">आलिया

भट्ट की गोद भराई की तस्वीर आयी सामने, ट्रे़डिशनल लुक में एक्ट्रेस ने ढाया कहर)

30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 27 शेयर हरे निशान पर कर रहे ट्रेड 

बीएसई पर आज 2709 शेयरों में कारोबार हो रहा है. इनमें से 2074 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. जबकि अन्य शेयर लाल निशान पर हैं.  आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 27 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 3 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में 1.57 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. जबकि पावरग्रिड के शेयरों में 0.60 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-50-lakh-extortion-sought-from-agrawal-brothers-haidernagar-market-closed-today-in-protest/">पलामू

: अग्रवाल बंधु से एक बार फिर मांगी गयी 50 लाख की रंगदारी, विरोध में आज हैदरनगर बाजार बंद

सेंसेक्स और निफ्टी पर टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और एनटीपीसी के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की श्रेणी में पावरग्रिड, सनफार्मा और डॉ रेड्डीज के शेयर शामिल हैं. निफ्टी पर टॉप गेनर की लिस्ट में हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक, कोल इंडिया, एलटी और टाटा मोटर्स के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की श्रेणी में बजाज फाइनेंस, एचयूएल, एचडीएफसी, सिप्ला, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और यूपीएल के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : केरल">https://lagatar.in/kerala-nigam-and-tourist-bus-collide-9-killed-38-injured/">केरल

: निगम और टूरिस्ट बस में जोरदार टक्कर, 9 की मौत, 38 घायल

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में बढ़त 

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड सनफार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, एसबीआई, विप्रो, टाइटन इंड और  मारुति सुजुकी के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. इसके अलावा बजाज फाइनेंस, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस, आईटीसी, नेस्ले, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज लैब्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : छोटी-छोटी">https://lagatar.in/heart-will-get-better-with-small-things/">छोटी-छोटी

बातों से संभल जायेगा दिल…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp