रिलायंस के शेयरों में 0.41 फीसदी की बढ़त
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 5 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 25 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड रिलायंस के शेयरों में सबसे अधिक 0.41 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं इंडसइंड बैंक के शेयरों में 1.09 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इसे भी पढ़ें : कर्नाटक">https://lagatar.in/karnataka-high-court-verdict-special-court-to-consider-allegations-of-corruption-against-bjp-leader-yeddyurappa/">कर्नाटकहाई कोर्ट का फैसला : भाजपा नेता येदियुरप्पा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर स्पेशल कोर्ट विचार करे
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में रिलायंस, पावरग्रिड, नेस्ले, सनफार्मा और टाटा स्टील के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल और एसबीआई के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : एशिया">https://lagatar.in/asia-cup-2022-pakistan-and-afghanistan-fans-clashed-threw-up-stadium-chair-video-went-viral/">एशियाकप 2022 : पाकिस्तान और अफगानिस्तान फैन्स आपस में भिड़े, स्टेडियम की कुर्सी उठकर फेंका, वीडियो वायरल
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में गिरावट
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, एचयूएल और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़ें : दिलेर">https://lagatar.in/encounter-specialist-pk-singh-is-bold-and-fearless-so-far-more-than-3-dozen-have-been-killed/">दिलेरऔर बेखौफ हैं एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पीके सिंह, अब तक 3 दर्जन से ज्यादा को कर चुके हैं ढेर
लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
बता दें कि घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 168.08 अंकों की गिरावट के साथ 59,028.91 के लेवल पर समाप्त हुआ था. जबकि निफ्टी 31.20 अंक टूटकर 17,624.40 के लेवल पर बंद हुआ था. बुधवार को कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, मीडिया और रियलिटी शेयरों में हुईं. वहीं बैंक, फाइनेंस और एनर्जी शेयरों पर दबाव देखने को मिला था. इसे भी पढ़ें : NEET">https://lagatar.in/neet-ug-result-out-rajasthans-tanishka-becomes-all-india-topper/">NEETUG का रिजल्ट जारी, राजस्थान की तनिष्का बनी ऑल इंडिया टॉपर [wpse_comments_template]

Leave a Comment