निफ्टी 17200 के लेवल को किया क्रॉस
आज के कारोबार में सेंसेक्स 813.43 अंकों की बढ़त के साथ 57630.08 के लेवल पर शुरू हुआ है. जबकि निफ्टी 228.40 अंक मजबूत होकर 17203.75 के स्तर पर खुला है. गुरुवार को शेयर बाजार में लिस्टेड 1676 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं 331 शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है. जबकि 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसे भी पढ़े : होलिका">https://lagatar.in/the-shadow-of-bhadra-on-holika-dahan-know-the-auspicious-time-and-method-of-worship/">होलिकादहन पर ‘भद्रा’ का साया, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
बीएसई सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एचडीएफसी के शेयरों में सबसे अधिक 3.25 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-mahindra-finance-employee-accused-of-embezzlement-of-money/">साहिबगंज: महिंद्रा फाइनेंस के कर्मी पर रुपये गबन का आरोप
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड इन शेयरों में तेजी
बीएसई सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, एचयूएल, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो और रिलायंस के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. इसके अलावा टाइटन इंड, टाटा स्टील, टीसीएस, लार्सन एंड टुब्रो, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, आईटीसी, नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सनफार्मा, एनटीपीसी, पावरग्रिड और एचसीएल टेक के शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े : हिजाब">https://lagatar.in/hijab-controversy-students-approach-supreme-court-bjp-leader-says-anti-national/">हिजाबविवाद : छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, बीजेपी नेता ने बताया देशद्रोही
निफ्टी के टॉप गेनर और टॉप लूजर
निफ्टी के टॉप गेनर की लिस्ट में एचडीएफसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, श्री सीमेंट्स और बजाज फाइनेंस है. जबकि टॉप लूजर की श्रेणी में ओएनजीसी और आईओसी के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : जब">https://lagatar.in/will-not-leave-the-party-till-we-are-thrown-out-says-g-21-faction-of-congress-leaders/">जबतक हमें बाहर नहीं किया जाता, तब तक पार्टी नहीं छोड़ेंगे, कांग्रेस नेताओं के G-21 गुट ने कहा [wpse_comments_template]

Leave a Comment