LagatarDesk : सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार भारी उछाल के साथ खुला है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स 55500 और निफ्टी 16500 के पार ट्रेड कर रहा है. बुधवार को सेंसेक्स 718.50 अंकों की बढ़त के साथ 55486.1 के लेवल पर शुरू हुआ है. वहीं निफ्टी 222.25 अंक चढ़कर 16562.8 के स्तर पर खुला है. आज आईटी, मेटल, बैंकिंग, ऑटो समेत सभी सेक्टर्स में लिवाली देखी जा रही है. आज 2434 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही है. इसमें से 1961 शेयरों तेजी है. जबकि 392 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. (पढ़ें, BREAKING : पशु तस्करों ने वाहन चेकिंग के दौरान महिला दरोगा को कुचला, सिमडेगा से आ रहे थे तस्कर)
नेस्ले के शेयरों में 1.18 फीसदी की गिरावट
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 20 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 10 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एक्सिस बैंक के शेयरों में 1.08 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. वहीं नेस्ले के शेयरों में 1.18 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.
इसे भी पढ़ें : रायबरेली : कार पर पलटा बालू लदा ट्रक, एक ही परिवार के दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में नेस्ले, एचसीएल टेक, सनफार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक और डॉ रेड्डीज लैब्स के शेयर शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : योगी सरकार के मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की चर्चा, सरकार ने किया इंकार, देर रात से बंद आ रहा फोन
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में बढ़त और गिरावट
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड इंफोसिस, एशियन पेंट्स, आईटीसी, पावरग्रिड और टेक महिंद्रा के शेयर टूटकर कारोबार कर रहे हैं. वहीं बजाज फिनसर्व, एसबीआई, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस और एचडीएफसी के शेयरों में बढ़त देखी जा रही है. इसके अलावा एनटीपीसी, एचयूएल, टीसीएस, विप्रो, टाइटन इंड, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Corona update: झारखंड में 24 घंटे में मिले 193 नये मरीज, 162 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 1067
Leave a Reply