सोमवार को रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था मार्केट
बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स ने पहली बार 57 हजार के स्तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी 17 हजार के लेवल पर आ गया. सोमवार को सेंसेक्स 765.04 अंकों की बढ़त के साथ 56,889.76 के स्तर पर समाप्त हुआ था. वहीं निफ्टी 225.85 अंकों की तेजी के साथ 16,931.05 पर बंद हुआ था. इसे भी पढ़े : बेंगलुरु">https://lagatar.in/fierce-road-accident-in-bengaluru-speeding-audi-rams-into-pole-seven-including-dmk-mlas-son-and-daughter-in-law-killed/">बेंगलुरुमें भीषण सड़क दुर्घटना, तेज रफ्तार ऑडी खंभे से जा टकराई, डीएमके विधायक के बेटे-बहू सहित सात की मौत
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 15 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. वहीं 15 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स पर आज के टॉप गेनर की लिस्ट में भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और टीसीएस के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में एम एंड एम, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, रिलायंस और एक्सिस बैंक के शेयर शामिल हैं.भारती एयरटेल के शेयरों 1.25 फीसदी मजबूत
बीएसई सेंसेक्स में आज सबसे अधिक भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा एचसीएल टेक में 1.25 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.18 फीसदी, एशियन पेंट्स में 0.78 फीसदी और टीसीएस में 0.75 फीसदी का उछाल नजर आ रहा है. इसे भी पढ़े : जैकलीन">https://lagatar.in/ed-questioned-jacqueline-fernandez-for-5-hours-know-what-is-the-matter/">जैकलीनफर्नांडिस से ईडी ने 5 घंटे तक की पूछताछ, जानें क्या है मामला
बीएसई के इन शेयरों में गिरावट
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एल एंड एम के शेयरों में सबसे अधिक 1.17 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसके अलावा एसबीआई में 0.80 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 0.84 फीसदी, रिलायंस में 0.72 फीसदी और एक्सिस बैंक में 0.33 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े : बिग">https://lagatar.in/nia-sharma-will-be-a-wild-card-entry-in-bigg-boss-ott-remains-in-the-headlines-for-the-controversy/">बिगबॉस ओटीटी में निया शर्मा की होगी Wild Card Entry , कंट्रोवर्सी को लेकर रहती है सुर्खियों पर
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में तेजी और गिरावट
बीएसई सेंसेक्स में कोटक महिंद्रा, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, इंफोसिस, बजाज ऑटो, टाइटन, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईटीसी के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, डॉ रेड्डीज, मारुति, नेस्ले, टाटा स्टील, एनटीपीसी, लारसन, बजाज फिनसर्व और सनफार्मा के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : सीता">https://lagatar.in/kangana-ranaut-will-play-the-role-of-sita-the-makers-showed-the-way-out-to-kareena-who-asked-for-12-crores/">सीताका रोल करेंगी कंगना रनौत, 12 करोड़ मांगने वाली करीना को मेकर्स ने दिखाया बाहर का रास्ता [wpse_comments_template]
Leave a Comment