Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यहां से कुछ दूर पर किसी की जमीन पर बना एक रेस्टोरेंट है, जहां पंच तंत्र की कहानी चल रही है. विक्रम बैताल की कहानी चल रही है. प्रपंच बीजेपी के नाम में दिख गया है. पंचतंत्र की कहानी में हमने बहुत प्रपंच देखे हैं. जब विक्रम बेताल की कहानी में बेताल कंधे पर बैठकर उड़ जाता है. पंच तंत्र की कहानी बुनी जा रही है. वह शनिवार को हरमू स्थित पार्टी के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोल रहे थे.
केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 5 साल तक लोग राजनीतिक रूप से बेरोजगार हो गए थे. लोकतंत्र हर पांच वर्षों में रोजगार देता है, किश्तों में जारी होगा घोषणा पत्र, सीरियल जैसे किस्तों में, हम भी बीजेपी के किश्त का इंतजार कर रहे थे कि कौन सा प्रपंच होगा. महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण से शुरू हुआ. 2011 के बाद सेंसस नहीं हुआ है, न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी. हमारी योजना अब भूत बन कर उनके पीछे है. गोगो योजना में 2100 रुपये प्रति माह, संथाली में गोगो मां को कहते हैं, उनको समझना पड़ रहा है. सबको आवास मतलब अबुआ आवास, हम रोजगार से जोड़ेंगे उन्होंने कहा था.
3 लाख लोगों को रोजगार से जोड़े हैं
रघुवर साशन में संविदा के आधार पर नियुक्ति हुई हम उन्हें समायोजित कर रहे हैं, डेढ़ लाख को हम नियुक्त कर चुके हैं, 3 लाख को रोजगार से जोड़े हैं. विभिन्न योजनाओं के तहत लाखो लोगों को सीधा लाभ हमने दिया है. 2 सिलेंडर का प्रपंच दिया, ये भी कांग्रेस का भूत है,जो तेलंगाना में मिल रहा है. व्यापम विख्यात शिवराज जी बैठे थे.
बाबूलाल जी को ओझा गुनी, झाड़ फूंक की जरूरत है
बाबूलाल मरांडी ने दो जेपीएससी कराया, दोनों पर सीबीआई जांच चल रही है. 14 से 19 तक एक भी जेपीएससी नहीं हुए. दुर्गोत्सव का आज तीसरा दिन है, देवी पक्ष में इस प्रकार का झूठ बोला जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है भगवान को छोड़ दीजिये. 25 साल का राज्य होगा तब तक हम 25 पॉइंट्स बांटेंगे, 15 नवम्बर में डेढ़ सौ जारी करेंगे. 25 साल तो 15 नवंबर को ही होगा. आदरणीय बाबूलाल मरांडी कुछ दिन पहले ठीक थे, अब मति मारी गई है उनकी. असाम से जो आये हैं,मध्यप्रदेश से जो आये हैं उनके चक्कर में मति भ्रष्ट हो गई है. ओझा गुनी, झाड़ फूंक की जरूरत है, इन्हें झाड़ फूंक कर हम इनको शांत कर देंगे. केंद्रीय महासचिव ने उनसे कंट्रोल सी और वी न करने की नसीहत दी है. कहा पंडाल घूम कर देवी पक्ष की अनुभूति कीजिये, हंसाने का काम मत कीजिये. हार के लिए अग्रिम शुभकामनाएं. हरियाना में दहाई का अंक नहीं छुवेगी. बार बार काठ की हांडी नहीं चढ़ती है. साम्प्रदायिक धुर्वीकरण पर उन्होंने कहा कि इस्लाम, पाकिस्तान और कब्रिस्तान के मुद्दे हट गए तो बीजेपी का नामोनिशान नहीं रहेगा.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने कोल्हापुर में शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया, शिंदे सरकार पर निशाना साधा
Leave a Reply