Search

गठबंधन सरकार की योजनाओं की सफलता और केंद्र की गलत नीतियों को जनता तक पहुंचाना हो प्राथमिकता: अविनाश पांडेय

Ranchi: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नवनियुक्त प्रभारी अविनाश पांडे ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि हमारी पहली प्राथमिकता गठबंधन सरकार की योजनाओं की सफलता एवं केन्द्र की गलत नीति व निर्णयों को नीचे तक ले जाना होना चाहिए. शनिवार को प्रभारी सभी जिलाध्यक्षों से संगठन के स्वरूप, जन-जागरण और सदस्यता अभियान एवं आजादी के हीरक जयंती वर्ष के तहत संपन्न हुए कार्यक्रम की जानकारी ले रहे थे. इस दौरान सह-प्रभारी उमंग सिंघार, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, उपनेता प्रदीप यादव, कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद गीता कोड़ा, बन्धु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख मौजूद थे. बैठक में जिलावार जिलाध्यक्षों, संबद्ध जिलों से संबंधित विधायक, सांसद, पूर्व सांसद, मंत्री, अग्रणी मोर्चा संगठन के जिलाध्यक्ष, जन-जागरण अभियान के संयोजक प्रभारी, सदस्यता अभियान के प्रभारी और विधानसभा चुनाव-19 के उम्मीदवार के संग पूरे दिन अलग-अलग बैठक की. इनसे संगठन के स्वरूप, जन-जागरण और कांग्रेस सदस्यता अभियान एवं आजादी के हीरक जयंती वर्ष की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में कार्यकर्ताओं की निगरानी एवं भागीदारी सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से लंबे अरसे के बाद 20 सूत्री समितियों का गठन आरंभ हो चुका है. बहुत जल्द अन्य समितियों और गठबंधन को मजबूती देने के दृष्टिकोण से कॉमन मिनिमम प्रोग्राम और को-ऑर्डिनेशन कमिटी के निर्धारण को लेकर साथी दलों से चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि जन-जागरण अभियान काफी सफल रहा. इसलिए राज्य सरकार की योजनाओं की सफलता एवं केन्द्र सरकार की गलत नीति एवं निर्णयों को आधार बनाकर प्रदेश में इसे ओर नीचे तक ले जाना है. सह प्रभारी उमंग सिंघार ने कहा कि हम सभी को संगठन की मजबूती के लिए एक परिवार के रूप में अनुशासित तरीके से मिल-जुल कर काम करने की आवश्यकता है. झारखंड ने पार्टी और मुझे व्यक्तिगत रूप से बहुत प्यार और सम्मान दिया है. इसलिए मैं यक़ीन दिलाता हूं कि कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ समझौता नहीं होगा. इसे भी पढ़ें-  इजरायल">https://lagatar.in/ask-israel-for-an-advance-version-of-pegasus-p-chidambarams-jibe-at-pm-modis-statement-on-best-time-of-friendship-with-israel/">इजरायल

से Pegasus का एडवांस वर्जन मांगिए… पीएम मोदी के इजरायल से दोस्ती का बेस्ट टाइम वाले बयान पर पी चिदंबरम का तंज       
बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्षों में सुरेश बैठा, संजय पांडेय, साबिर खान, रोशन बारवा, अनूप केशरी, राम कृष्ण चौधरी, अवधेश कुमार सिंह, नेरश वर्मा, प्रमोद कुमार दूबे, मुन्ना पासवान, ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, मंजूर अंसारी, मनोज सहाय पिंकू, जैश रंजन पाठक, अरविंद कुमार तुफानी, मुनेश्वर उरांव, विजय खां, अम्बर राय चौधरी, के रंजन बोयपाई, छोटेराय किस्कु, श्यामल किशोर सिंह, अनुकूल मिश्रा, दिनेश यादव, मुन्नम संजय, उदय लखमानी, मुक्ता मंडल थे. वहीं जिला प्रभारी में अजय सिंह, महेन्द्र मिश्रा, चौतु उरांव, अजय नाथ शाहदेव, सुभाष नाग, निरंजन पासवान, विनय सिन्हा दीपू, शबाना खातून, अशोक यादव, सुनील सिंह, अशोक श्रीवास्तव, रवीन्द्र कुमार, बलजीत सिंह बेदी, बद्री राम, चन्द्रशेखर शुक्ला, जगदीश साहु, सीपी संतन, जोसाई मार्डी, सन्नी टोप्पो, अशोक कुमार, राजेश रंजन, राजेन्द्र दास, जवाहर महथा और तनवीर आलम मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-   मन">https://lagatar.in/pm-modi-said-in-mann-ki-baat-corruption-hollows-the-country-like-a-termite/">मन

की बात में पीएम मोदी ने कहा, भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला करता है [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp