LagatarDesk : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी प्रेग्नेंसी रको लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. प्रेग्नेंसी की खबरों के बच आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स का टीजर आउट हो गया है. इस फिल्म में आलिया ने बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया है. एक्ट्रेस ने फिल्म का टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. डार्लिंग्स में आलिया मुख्य किरदार में नजर आयेंगी. आलिया के अलावा शेफाली शाह, विजय वर्मा और साउथ एक्टर रोशन मैथ्यू नजर आयेंगे. (पढ़ें, डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर विवाद में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की इंट्री, कहा, मुझे इसे लेकर कोई परेशानी नहीं)
View this post on Instagram
आलिया ने शेयर किया फिल्म का टीजर
आलिया ने फिल्म का टीजर शेयर कर कैप्शन लिखा कि यह सिर्फ एक मजाक (टीज) है डार्लिंग्स’. साथ ही आलिया ने लिखा कि Arriving 5th August और हैशटैग #DarlingsOnNetflix लिखा. फिल्म का टीजर देखते ही बनता है. सांप और बिच्छू की कहानी सुनाता आलिया का वॉइस ओवर टीजर को मजेदार सस्पेंस टच दे रहा है. फिल्म के टीजर को सिने लवर्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें : निलंबित IAS पूजा सिंघल केस : ED ने दायर की लगभग 5000 पन्नों की चार्जशीट, 2 बक्से लेकर कोर्ट पहुंची थी ED की टीम
आलिया और विजय की शादी के बाद शुरू होती असली कहानी
बता दें कि टीजर की शुरुआत आलिया और विजय वर्मा से होती है. दोनों एक-दूसरे से मिलते हैं और फिर एक-दूसरे को प्यार करने लगते हैं. फिर मां के आशीर्वाद के साथ दोनों शादी कर लेते हैं. शेफाली शाह ने आलिया की मां का किरदार निभाया है. लेकिन यहां इनकी कहानी खत्म नहीं होती, बल्कि यही से फिल्म की असली कहानी शुरू होती है.
इसे भी पढ़ें : 18 जुलाई को शपथ लेंगे राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, महुआ माजी और खीरू महतो
वीडियो शेयर कर आलिया ने डार्लिंग्स को लेकर बढ़ाया था सस्पेंस
बता दें कि हाल ही में ‘डार्लिंग्स’ फिल्म के टीजर को लेकर ऐलान किया था. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो शेयर किया था. वीडियो में आलिया किसी से बात कर रही है. तभी आलिया से कोई लड़का कहता है कि इतना डार्क डार्क क्यों है इधर डार्लिंग्स? जिसके बाद आलिया जवाब देती हैं कि अरे बोली तो थी न मैं कि डार्क है. अंडे लाए.’ इसके बाद शख्स कहता है कि डार्क है तो इतना हंस क्यों रहे दोनों मां-बेटी? बहुत सस्पेंस बढ़ रहा है.’ आलिया जवाब देती हैं कि इंतजार करो यार, मालूम पड़ जायेगा.
View this post on Instagram
जल्द आलिया पति रणबीर कपूर के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी आयेंगी नजर
आपको बता दें कि आलिया ने फिल्म डार्लिंग्स को अपनी प्रोडक्शन कंपनी Eternal Sunshine Productions के बैनर तले बनाया है. इस फिल्म को शाहरुख खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने भी प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म को विशाल भारद्वाज ने बनाया है. वहीं इसकी लिरिक्स गुलराज ने लिखी है. आलिया के लिए यह फिल्म काफी खास है क्योंकि आलिया ने फिल्म में पहली बार बतौर प्रोड्यूसर भी काम किया है. इस समय आलिया भट्ट के पास प्रोजेक्ट्स की भरमार है. जल्द ही वह पति रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आयेंगी.
इसे भी पढ़ें : HDFC Bank-HDFC मर्जर डील से RBI को ‘नो ऑब्जेक्शन’, CCI, NCLT और अन्य ऑथोरिटी की मुहर लगनी बाकी
Leave a Reply