Lagatar desk : धनुष और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का टाइटल ट्रैक हाल ही में रिलीज़ हुआ है और आते ही इसने दर्शकों के दिलों को छू लिया है. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में, साउथ के सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.
गाने में एकतरफा प्यार का दर्द, बिछड़ने की पीड़ा और प्यार को पाने की बेचैनी बेहद खूबसूरती से दिखाई गई है. अरिजीत सिंह की आवाज और इरशाद कामिल के गहरे बोलों ने इस गाने को एक इमोशनल मास्टरपीस बना दिया है.
गाने में क्या दिखाया गया है?
गाने की शुरुआत एक इमोशनल सफर की तरह शुरू होता है. जहां धनुष शराब की बोतल हाथ में लिए बार में अकेले बैठे नजर आते हैं. उसी दौरान कृति सेनन की एंट्री होती है, जो उन्हें उस हालत में देखकर चौंक जाती हैं. दोनों के बीच कोई संवाद नहीं होता, लेकिन उनकी आंखों में छुपे जज्बात हजारों सवाल पूछते नजर आते हैं.
गाने में धनुष एकतरफा प्यार में टूटे हुए प्रेमी के रूप में नजर आते हैं. उनका दर्द, उनकी तड़प और प्यार पाने की बेकरारी दर्शकों को भावुक कर देती है. अरिजीत सिंह की सोजभरी आवाज और इरशाद कामिल के गहरे बोल इस ट्रैक को और भी खास बना देते हैं.
फिल्म के बारे में
इस फिल्म को हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखा है. आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही 'तेरे इश्क में' एक म्यूजिकल फिल्म है, जिसके कानों को इरशाद कामिल ने लिखा है. फील के टाइटल ट्रैक को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है. फिल्म का टीजर दुख, दर्द के साथ-साथ कुछ ऐसी फीलिंग्स से भी भरा है, जो एक दिल टूटे आशिक के खतरनाक हो जाने के बाद आपको महसूस होती है. टीजर से धनुष का डायलॉग- 'शंकर करे तेरे बेटा हो, तुझे पता चले कि इश्क में जो मर जाते हैं, वो भी किसी के बेटे होते हैं', रोंगटे खड़े करने वाला है. ये फिल्म इसी साल 28 नवंबर को रिलीज होगी.
फिल्म रिलीज डेट
‘तेरे इश्क में’ 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर और गाने दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरते दिख रहे हैं, और माना जा रहा है कि यह फिल्म भी ‘रांझणा’ जैसी धनुष की पिछली फिल्मों की तरह दिलों को छू जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment