Ranchi : गोस्सनर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय युवा महोत्सव ‘सप्तरंग’ का आज उत्साहपूर्ण समापन हुआ. समापन समारोह के मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ. सुदेश कुमार साहू ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सरकारी नौकरियों की कमी है, इसलिए युवा केवल सरकारी नौकरी के पीछे न भागें, बल्कि अपनी प्रतिभा को निखारकर स्वरोजगार और उद्यमिता की ओर आगे बढ़ें.
डॉ. सुदेश ने कहा यह मंच आपकी प्रतिभा को निखारने का अवसर देता है. विद्यार्थी जीवन में सीखी गई बातें जीवनभर साथ रहती हैं और मुश्किल परिस्थितियों में भी आगे बढ़ने का संकल्प देती हैं.1500 से अधिक छात्रों ने दिखाई कला, दो दर्जन से अधिक प्रतियोगिताओं में हुआ मुकाबलादो दिवसीय इस महोत्सव में नृत्य, फोटोग्राफी, रील मेकिंग, रंगमंच सहित दो दर्जन से अधिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं.महोत्सव में 1500 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया.
विजेता प्रतिभागियों की सूची
कोलाज – श्रृष्टि तिर्की
वेस्टर्न वोकल सोलो – एजिकेल खलखो एवं अश्विन तिर्की
इंग्लिश डिबेट – प्रियांशु अर्पित एवं रानी
रंगोली – भूमिका कच्छप
कार्टूनिंग – आकांक्षा भेंगरा
ऑन द स्पॉट पेंटिंग – अंकिता एवं गौरी
स्किट प्रतियोगिता – राहुल कच्छप एवं उनकी टीम
फॉक ऑर्केस्ट्रा – आकृति एवं साथी
वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग – वैभव बारला एवं साथियों
लाइट वोकल (इंडियन) – राजवीर चंदन
ग्रुप सॉन्ग (इंडियन) – सुरेश मुंडा एवं टीम
डिबेट (हिंदी) – रागनी सिंह
एलोक्यूशन (हिंदी) – सालवी सिंह
एलोक्यूशन (इंग्लिश) – स्वेतलाना
क्रिएटिव कोरियोग्राफी – महादेव मुंडा एवं साथी
रील मेकिंग – पीयूष कुमार
रांची विश्वविद्यालय यूथ फेस्ट में करेंगे प्रतिनिधित्व
समारोह में घोषणा की गई कि सभी विजेता प्रतिभागी आगामी रांची विश्वविद्यालय यूथ फेस्ट में गोस्सनर कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेंगे.‘सप्तरंग’ का यह संस्करण युवाओं की सृजनात्मकता, संस्कृति और नवाचार का अनोखा संगम साबित हुआ, जिसमें न केवल विद्यार्थियों ने अपनी कला प्रस्तुत की बल्कि नए अवसरों और आत्मविश्वास की दिशा में कदम भी बढ़ाए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment