- -छह प्रबुद्धजन को दिया जायेगा वैश्य रत्न की उपाधि
- - प्रदेश से 150 प्रतिनिधि होगें शामिल
- - केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु करेंगे अध्यक्षता
Ranchi : झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा का 7वां स्थापना दिवस 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा. यह कार्यक्रम रेडियम रोड स्थित होटल आलोका सभागार में आयोजित है. इस अवसर पर छह प्रबुद्धजन को वैश्य रत्न से सम्मानित किया जाएगा.
इसमें व्यवसायिक क्षेत्र से रामगढ़ के उद्यमी सह समाजसेवी कमल केड़िया, खेल क्षेत्र से रांची पंडरा के गोल्फ खिलाड़ी सुरेंद्र प्रसाद साहु, रांची धुर्वा के बुद्धिजीवी सेवानिवृत्त कार्यपालक अभियंता अशोक मंडल, चिकित्सा क्षेत्र से रांची के डॉ.अमित साहु, अरगोड़ा की डॉ.अनुश्री रैना एवं पत्रकारिता क्षेत्र से युवा पत्रकार चंदन चौधरी (रातू रोड, रांची) को वैश्य रत्न की उपाधि से सम्मानित होगें. इसके साथ ही प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह भी दिए जायेंगे.
कार्यक्रम में 150 प्रतिनिधी होंगे शामिल
जबकि इस कार्यक्रम में रांची के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. विजय राज, डॉ. संजय जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक रजत कुमार गुप्ता, झारखंड प्रदेश शौंडिक (सूढ़ी) समाज के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार एवं नागपुरी कलाकार रमन गुप्ता आदि अतिथि के रूप में शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु करेंगे. इस समारोह में पूरे प्रदेश से 150 प्रतिनिधि शामिल होंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment