Search

इंतजार खत्म : नगर निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा, 23 फरवरी को वोटिंग, 27 को मतगणना

Ranchi :  नगर निकाय चुनाव का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार, 23 फरवरी को वोटिंग होगी. जबकि मतगणना 27 फरवरी को सुनिश्चित की गई है. 

 

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, चुनाव की प्रक्रिया फरवरी के अंत तक पूरी कर ली जाएगी. नगर निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही रांची सहित संंबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो गई है. 

 

राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने जनता से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और "शहर की सरकार" चुनने के लिए 23 फरवरी को पोलिंग बूथ जरूर जाएं. 


चुनाव से जुड़ी खास बातें

आरक्षण की स्थिति :  9 जनवरी को जारी नई आरक्षण सूची के आधार पर ही चुनाव होगा. 

मेयर पद : इस बार रांची नगर निगम का मेयर पद अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित है. 

वोटर लिस्ट : चुनाव पुराने (संशोधित) वोटर लिस्ट के आधार पर ही कराए जाएंगे, जिसको लेकर हाल ही में कुछ विवाद भी हुआ था. लेकिन आयोग ने अब चुनाव की तारीखें साफ कर दी है. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp