अक्षय के साथ संजय दत्त और सोनू सूद का दिखा अलग अंदाज
टीजर में अक्षय कुमार का लुक काफी सरप्राइजिंग है. टीजर की शुरुआत पृथ्वीराज के चरित्र और उनकी महानता से होता है. इस बीच बेहतरीन वॉर सीन भी दिखाया गया है. इस फिल्म में संजय दत्त भी एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. वहीं सोनू सूद भी बिल्कुल अलग अंदाज में दिख रहे हैं.अक्षय कुमार ने टीजर को बताया फिल्म की आत्मा
अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज के टीजर को फिल्म की आत्मा कहा है. उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज चौहान के जीवन का सार है कि उनकी जिंदगी में डर शब्द था ही नहीं. यह फिल्म उनकी वीरता और जीवन को हमारी श्रद्धांजलि है. अक्षय कुमार ने उम्मीद जतायी कि दुनिया भर के भारतीय इस पराक्रमी सम्राट को पेश हमारा सलाम पसंद करेंगे. इसे भी पढ़े : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-pollution-sc-said-only-4-percent-pollution-due-to-stubble-burning-no-basis-for-making-a-ruckus/">दिल्लीप्रदूषण : SC ने कहा- पराली जलाये जाने से मात्र 4 प्रतिशत प्रदूषण, हल्ला मचाने का कोई आधार नहीं
मिस वर्ल्ड, 2017 मानुषी छिल्लर इस फिल्म से करेंगी डेब्यू
डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, मानुषी छिल्लर और सोनू सूद अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले हैं. 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर ‘संयोगिता’ की भूमिका में नजर आयेंगीं. मानुषी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इसे भी पढ़े : राजकुमार">https://lagatar.in/rajkumar-rao-and-patralekha-will-take-seven-rounds-today-wedding-card-went-viral/">राजकुमारराव और पत्रलेखा आज लेंगे सात फेरे, शादी का कार्ड हुआ वायरल
2019 में ही मेकर्स ने की थी फिल्म की घोषणा
बता दें कि मेकर्स ने 2019 में ही इस फिल्म की घोषणा की थी. कोरोना महामारी से पहले फिल्म की आधी शूटिंग हो चुकी थी. लेकिन लॉकडाउन के कारण मेकर्स ने इसको टाल दिया था. लेकिन अब फैंस का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. दुनिया भर में पृथ्वीराज 21 जनवरी 2022 को रिलीज होगी. इसे भी पढ़े : शिक्षक">https://lagatar.in/teacher-molested-a-minor-girl-died-during-childbirth-burnt-the-dead-body/">शिक्षकने नाबालिग से किया दुष्कर्म, प्रसव के दौरान लड़की की मौत, शव को जलाया [wpse_comments_template]

Leave a Comment