Search

लोहरदगा जिला कोषागार में चोरी का प्रयास, चोरों ने CCTV कैमरों को तोड़ा

Lohardaga : जिला कोषागार में चोरी का प्रयास किया गया है. चोरों ने जिला कोषागार में लगे सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त किया है. डीसी ऑफिस परिसर में स्थित जिला कोषागार कार्यालय का दरवाजा तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया है. घटना रविवार रात की बतायी जा रही है. घटना की जानकारी लोगों को सोमवार को हुई. जिसके बाद पुरे मामले की पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें - बेरमो">https://lagatar.in/child-rights-protection-awareness-campaign-launched-in-bermo/">बेरमो

में बाल अधिकार सरंक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/darwaja.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

तीन सीसीटीवी कैमरा को तोड़ डाला

जानकारी के मुताबिक चोरों ने भवन में प्रवेश कर सबसे पहले जिला कोषागार कार्यालय के ठीक बगल में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के तीन सीसीटीवी कैमरा को तोड़ डाला. जिसके बाद जिला कोषागार कार्यालय के मुख्य दरवाजा के बगल में स्थित जिला कोषागार कार्यालय के लकड़ी के दूसरे दरवाजा को तोड़ने का प्रयास किया. दरवाजा तो टूट गया, परंतु दरवाजा के ठीक पीछे भारी भरकम अलमीरा रखा हुआ था. इससे चोर जिला कोषागार कार्यालय में प्रवेश नहीं कर सके. इससे जिला कोषागार कार्यालय सुरक्षित बच गया. इसे भी पढ़ें -शिल्पा">https://lagatar.in/shilpa-and-raj-complete-12-years-of-marriage-shilpa-shared-a-photo-and-wrote-an-emotional-message/">शिल्पा

और राज के शादी के 12 साल पूरे, शिल्पा ने फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp