Search

हरमू हाउसिंग कॉलोनी में घर का ताला तोड़कर 15 लाख रुपए के समान की चोरी

Ranchi : राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू पावर हाउस के पीछे फल मंडी के पास चोरों ने घर का ताला तोड़कर 15 लाख से अधिक के सामान ले गये. यह घटना सोमवार देर रात की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक चंदन सिंह के भाई राणा अरुण के हाउस नंबर H/166 में घटना को अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी मंगलवार को पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. इसे भी पढ़ें - सेना">https://lagatar.in/jnus-shehla-rashid-to-be-prosecuted-for-objectionable-tweet-against-indian-army-lg-approves/">सेना

के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने को लेकर JNU की पूर्व छात्र नेता शहला राशिद पर चलेगा मुकदमा, LG ने दी मंजूरी

दूसरे फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी का किया गया प्रयास

बताया जा रहा है कि राणा अरुण के घर चोरी करने के बाद चोरों ने उनके भाई चंदन सिंह के फ्लैट का भी ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया. हालांकि चोर इसमें सफल नहीं हो पाये और मौके से फरार हो गये. इधर मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई है. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें - ऑस्कर">https://lagatar.in/these-films-got-place-in-oscars-2023-the-kashmir-files-and-kantara-reached-the-race/">ऑस्कर

2023 में इन फिल्मों को मिली जगह, रेस में पहुंची  ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘कंतारा’ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp