Ranchi : रांची नगर निगम ने मोरहाबादी स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के पास जमे ठेले-खोमचों और दुकानों को हटा दिया गया है. निगम की एन्फोर्समेंट टीम ने भीड़ और अव्यवस्था को कम करने के लिए यह कार्रवई की है.
वेंडर्स को जल्द मिलेगी जगह
नगर निगम ने बताया कि नए वेंडर मार्केट में सभी दुकानों का आवंटन पूरा कर लिया गया है. 10 वेंडर्स अभी वेटिंग लिस्ट में हैं, जिन्हें जल्द ही स्थान उपलब्ध कराया जाएगा. जिन वेंडर्स को दुकान आवंटित हो गए हैं, उन्हें नए वेंडर मार्केट में शिफ्ट किया जायेगा. कहा कि नए मार्केट में सभी दुकानदारों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.
दुकानदारों ने दी प्रतिक्रिया
जिन वेंडर्स को दुकान मिल गई है, वे खुशी से अपने नए स्थान पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. उनका कहना है कि स्थायी जगह मिलने से अब उन्हें रोजाना हटाए जाने का डर नहीं रहेगा. हालांकि, जिन वेंडर्स को दुकान आवंटित नहीं हुए हैं, वे परेशान हैं. उनका कहना है कि रोजी-रोटी के लिए फिलहाल कोई विकल्प नहीं मिल रहा है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment