Search

केजरीवाल और हेमंत में बहुत सारी समानताएं- प्रतुल

Ranchi: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि झारखंड और दिल्ली में बहुत सारी समानताएं हैं. एक ओर जहां झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के 10 समन को नजरअंदाज किया था, वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी 9 समन को नजरअंदाज किया. वह भी तब जब इन्होंने कानून के प्रति आस्था की शपथ ली थी. कहा कि यूं तो झामुमो जल, जंगल, जमीन की रक्षा की बात करती है, लेकिन हेमंत सोरेन पर सेना के बगल वाली जमीन को अवैध कब्जा करने का आरोप लगा. उधर, केजरीवाल ने भी ``दवा से दारू`` और ``मोहल्ला क्लीनिक से महल तक`` का लंबा राजनीतिक सफर तय कर लिया. शराब नीति में बड़ा परिवर्तन करके अरबों रुपयों का राज्य सरकार को नुकसान पहुंचाने के आरोप के कारण आज वह गिरफ्तार हो गए हैं. इसे भी पढ़ें- HEC">https://lagatar.in/big-relief-to-hec-employees-one-month-salary-received-before-holi/">HEC

कर्मियों को बड़ी राहतः होली से पहले मिली एक महीने की सैलरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp